Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरण रक्षा के प्रति समर्पित गौहर अली ने गोरखपुर-बस्ती-लखनऊ नेशनल हाईवे की पटरियों के किनारे पर पसरे बालू को हटवाने की मांग की है। गौहर अली ने जिलाधिकारी अंद्रा वामसी को शनिवार को देकर बस्ती- लखनऊ हावइे मार्ग के दोनों पटरियों से बालू और मिट्टी को हटवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हाईवे पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
रात के समय और बढ़ जाता है खतरा
गौहर अली ने कहा है कि बस्ती-लखनऊ राजमार्ग के दोनों पटरियोेें पर बालू जमा है। अक्सर दो पहिया वाहन चालक इसमें फंस जाते हैं, तो उनके दुर्घटना का शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है। बालू में फंस कर वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ते हैं। विशेषकर रात के समय वाहन चालकों के लिए समस्या बढ़ जाती है। क्योंकि रात में बालू दूर से दिखाई नहीं पड़ता है। वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। दो पहिया वाहन चालकों के लिए संकट सबसे ज्यादा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का समाधान कराया जाए।
0 Comments