Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अब किसान जालसाजों के निशाने पर हैं। दरअसल, जिले के तमाम किसानों की ओर से कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पम्प के लिए बुकिंग कराई गई है। ऐसे किसानों के लिए कृषि विभाग ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने बताया कि सोलर पम्प के लिए किसानों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था है। यह पूरी तरह से पारदर्शी है और टोकन कन्फर्म करने के बाद ही कृषि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से भेजा जाता है। इसके बाद ही किसानों द्वारा चालान जनरेट करने के बाद ही ऑनलाइन व आफलाइन धनराशि जमा की जाती है।
किसानों को फर्जी मैसेज भेज रहे जालसाज
उप निदेशक कृषि ने बताया कि कुछ फर्जी संस्थान और व्यक्तियों की ओर से किसानों को फोन किया जा रहा है। या कृषि विभाग के संदेश की तरह ही किसानों को संदेश भेज कर झांसा दिया जा रहा है कि उन्हें अधिकतम सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है साथ ही आपसे कृषक अंशदान कम लिया जा रहा है। इस मैसेज के साथ यह भी कहा जा रहा है कि आप किसान अंश की धनराशि इंडियन, एसबीआई एनएसडीएल एवं अन्य बैंकों के खातों में जमा करा दें। उन्होंने जनपद के सभी सोलर पम्प बुकिंग करने वाले किसानों से अपील की है कि इस तरह से फोन के माध्यम से दूरभाष पर बात कर धनराशि जमा करने के लिए कहने वालों से सतर्क रहें।
0 Comments