Basic Education Department Of Up: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार देर शाम बड़ा निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूल अब सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे छुट्टी हो जाएगी इस निर्णय से चिलचिलाती धूप से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को काफी राहत मिलेगी। इस बड़े निर्णय से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में खुशी की लहर है।
उत्तर प्रदेश में पड़ रही है बेतहाशा गर्मी
समूचे उत्तर प्रदेश और देश के मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। सुबह 7:00 बजते ही धूप इस कदर चटख हो जा रही है कि 2 मिनट खड़ा रह पाना भी मुश्किल हो जा रहा है। वहीं, दोपहर में चल रहे ल के थपेड़ों से आम जनजीवन बेहाल हो उठा है। सरकारी और निजी स्कूल खुले हुए हैं। गर्मी में सुबह के समय तो किसी तरीके से बच्चे स्कूल पहुंच जाते हैं। लेकिन, दोपहर के समय छुट्टी होने के बाद जब वह घर जाते हैं तो उनकी स्थिति खराब हो जाती है। अस्पतालों में इन दिनों लू लगने या धूप लगने से बीमार बच्चों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
0 Comments