Comments

6/recent/ticker-posts

भाजपा विधायक अजय सिंह के लखनऊ ऑफिस पर Ed की raid, बस्ती में विधायक बोले छापा सामान्य प्रक्रिया

ed-raid-on-bjp-mla-ajay-singhs-lucknow-office-mla-in-basti-says-raid-is-normal-process

Basti News: लोकसभा चुनाव का आगाज होने से पहले से ही ED (Enforcement Department)  को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार को लगातार निशाने पर ले रही है। विपक्ष का आरोप है कि केवल विपक्षी दलों के नेताओं के यहां ही ईडी दस्तक दे रही है। लेकिन, बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अजय सिंह के लखनऊ स्थित कार्यालय पर ईडी का छापा पड़ गया। इसे लेकर विपक्ष से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन विधायक अजय सिंह खुद सामने आए और कहा कि ईडी का छापा एक सामान्य प्रक्रिया है।

विधायक ने खुद दी ईडी के छापे की जानकारी

हर्रैया विधायक अजय सिंह का राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। विधायक अजय सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक बुधवार को कार्यालय बंद रहता है। इसके बाद भी ईडी का छापा पड़ा। विधायक ने आगे बताया कि मंगलवार को उनकी भतीजी का तिलक का कार्यक्रम था। इसके चलते छापेमारी के दिन पूरा परिवार पैतृक गांव बस्ती के लजघटा में ही मौजूद है। कहा कि हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। जांच में हम हर तरीके से टीम का सहयोग करेंगे।

तीन साल पहले भी हुई थी छापेमारी

विधायक अजय सिंह ने बताया कि तीन साल पहले भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी, लेकिन उसमें कुछ मिला नहीं था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा टिकट दिया और हर्रैया दूसरी बार विधायक चुने गए। अजय सिंह ने कहा कि जांच एक प्रक्रिया है। जांच के बाद हकीकत सामने आ जाएगी।

विपक्षियों का मुंह हुआ बंद

अजय सिंह ने कहा कि वह इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। विपक्षी दलों के नेता कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी केवल विपक्ष के लोगों की जांच करवाती है। लेकिन, ऐसा नहीं है। वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। इसके बावजूद जांच हो रही है। क्योंकि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसका पक्ष विपक्ष या किसी दल से कोई वास्ता सरोकार नहीं है। अब हमारे यहां ईडी की रेड पड़ी है। इससे विपक्षियों का मुंह बंद हो जाएगा। जो बेवजह सरकार पर छापेमारी को लेकर बयान बाजी करते रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments