Best Business Idea: अगर आप कोई छोटी-मोटी नौकरी कर रहे हैं। साइड इनकम के लिए कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि, बिजनेस ऐसा जरिया, जिसमें कम निवेश और अधिक मेहनत करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। इसके साथ ही खुद की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और बिजनेस शुरू करने वाला व्यक्ति और भी कई लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने वाला बन जाता है। ऐसे में इस आर्टिकल में आपको जो बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं, उसे बेहद कम लागत में घर से ही शुरू किया जा सकता है। अब आपके मन में क्या है बेस्ट बिजनेस आइडिया, कैसे शुरू करें बिजनेस आदि सवाल होंगे, जिसका जवाब आपको लेख के अंत तक मिल जाएगा।
खिलौनों का बिजनेस इस समय कर रहा है ट्रेंड
दरअसल, यह बिजनेस खिलौना उद्योग से जुड़ा है। अपने मेला आदि में देखा ही होगा कि सबसे ज्यादा दुकान खिलौनों की ही होती हैं, जो बच्चों को खूब लुभाती हैं। यह ऐसा बिजनेस है, जिसमें खिलौनों की डिमांड कभी कम नहीं होती है। साधारण भाषा में कहें तो देश में अधिकतर खिलौने चीन से आयात किए जाते हैं। जाहिर है कि चीन ने भारत के खिलौना उद्योग की नब्ज पकड़ रखी है, जिसमें अगर निवेश किया जाए तो आप आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
बेहद कम लागत में शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस
खिलौनों का बिजनेस शुरू करने में आपको लाखों का निवेश नहीं करना होता है। एक अनुमान के मुताबिक खिलौने के बिजनेस को आप छोटे स्तर से अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में बिजनेस शुरू करने के लिए 40 हजार रुपये तक के निवेश की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन, इस बिजनेस के शुरुआती दौर में ही 50000 रुपये महीना तक की कमाई की जा सकती है।
खिलौने का बिजनेस शुरू करने में लगेगा यह सामान
खिलौनों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ बुनियादी चीजों की जरूरत पड़ेगी। खिलौने बनाने के लिए आपको कम से कम 2 मशीन, कच्चा माल (raw material) और छोटे लेवल पर टेडी और सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए एक अलग मशीन चाहिए। यह मशीन हाथ से चलने वाली हो सकती है।कपड़ा काटने के लिए भी हाथ से चलने वाली मशीन भी चाहिए। यह मशीन बाजार में 4000 रुपये से शुरू होती है। वहीं, सिलाई मशीन भी 5000 रुपये से मिलनी शुरू हो जाती है। कुछ अन्य खर्चों के लिए 5000 से 7000 रुपये लग सकते हैं।
ऐसे कीजिए खिलौना बिजनेस से कमाई
खिलौना बिजनेस के शुरुआत में आपको ज्यादा2 निवेश करने से बचना चाहिए। पहले आप दस से पंद्रह हजार रुपये से रॉ मैटेरियल (कच्चा माल) खरीदकर लाएं। इससे आप शुरूआती दौर में 100 यूनिट सॉफ्ट टॉय और टेडी बनाकर मार्केट में भेज सकते हैं। ऐसे में इस तरह आपको बिजनेस शुरू करने के लिए तकरीबन 35 से 40 हजार रुपये का निवेश करना पड़ सकता है। यह सॉफ्ट टॉय या टेडी बाजार में आराम से 400 से 500 रुपये तक में बिक सकते हैं। ऐसे में आप 50000 रुपये हर महीने कमा सकते हैं।
फिर हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि खिलौना उद्योग में चाइना की धाक है। ऐसे में आप इसे शुरू कर बेहद लागत में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बाहरी देशों से आने वाले खिलौने महंगे होते हैं और देश को आयात के लिए पूंजी निवेश भी करना पड़ता है। अगर देश में ही खिलौना उद्योग विकसित हो जाए तो इससे भारत की ओर से निर्यात में वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाएगी। अर्थव्यस्था भी मजबूत होगी। यहां आपको बता दें कि यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं की आप इसे बड़े लेवल से ही शुरु करें। बल्कि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से भी शुरू कर एक बड़े मुकाम तक पहुंच सकते हैं।
0 Comments