UP Board Result 2024: 20 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे देखें परीक्षा परिणाम

up-board-result-2024

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी होगा। यूं कहें कि अब परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट का इंतजार खत्म होने की ओर है। शुरुआती जानकारी के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि 20 अप्रैल 2024 को यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result Kab Aayega) जारी किया जाएगा।  उम्मीद इस बार है कि यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी हो सकता है। रिजल्ट (UP Board Result) जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परिणाम को देख सकेंगे और रिजल्ट डाऊनलोड कर सकेंगे।

समय से पूरा हो चुका है कापियों का मूल्यांकन

इस बार खास बात यह है कि हाईस्कूल की 1.76 करोड़ व इंटरमीडिएट की 1.25 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन पूरा समय से किया जा चुका है। बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से 09 मार्च 2024 के बीच संपन्न हो चुकी है। 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे। इन सभी को परीक्षा के बाद से ही रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार है। ध्यान रखें कि इस बार भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद रिजल्ट यानी परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ही जारी करेगा। 

ऐसे देख व डाऊनलोड कर सकते हैं रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में तकरीबन 29 लाख व यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 26 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम upmsp.edu.in वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। यहां एक और महत्वपूर्ण बात आपको बता दें कि, यदि आप चाहते हैं कि परीक्षा परिणाम जारी होते ही आपके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज मिल जाए, तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे में जब रिजल्ट जारी होगा तो आपके मोबाइल पर एक एसएमएस (SMS) आ जाएगा। जिसमें बताए गए वेब लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यहां देखें यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट 

https://upmsp.edu.in/

Post a Comment

Previous Post Next Post