Aadhar Card Instant Loan: कोई भी छोटा-मोटा व्यापार शुरू करना हो, लेकिन पूंजी नहीं है तो दिमाग में तुरंत लोन लेने का ख्याल आ ही जाता है। लेकिन, तमाम बैंकों में लोन की जटिल प्रक्रिया के चलते लोग पीछे हट जाते हैं, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ बैंक आधार कार्ड पर तुरंत लोन दे रहे हैं। इसकी प्रक्रिया भी सरल है। हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन 2024 की। भारतीय स्टेट बैंक (sbi) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और कोटक महिंद्रा (kotak mahindra) जैसे कई बैंक हैं। जो प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन 2024 के तहत ऋण दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।
750 से ऊपर होना चाहिए सिबिल स्कोर
आधार कार्ड के जरिए लोन के लिए आवेदन किया जाता है, तो महज 5 मिनट में ही मंजूरी मिल जाने का दावा किया जाता है। हालांकि, बड़ी-बड़ी कंपनियां, बिजनेसमैन और उद्योगपति बहुत ही आसानी से लोन ले लेते हैं। लेकिन, जब कोई आम नागरिक लोन लेने जाता है तो उसका क्रेडिट स्कोर चेक होता है। ऐसे में आधार कार्ड से लोन लेने की सोच रहे हैं तो यहां भी आपका सिबिल स्कोर चेक हो सकता है। अब सवाल उठता है कि कितना सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए अच्छा रहेगा। तो हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन 2024 के माध्यम से आधार कार्ड से लोन चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए। तभी आप आधार कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये तक का प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन 2024 प्राप्त कर सकते हैं।
खराब सिबिल स्कोर कर देगा मायूस
जब छोटे व्यापारियों, दुकान मालिक और अन्य छोटे विक्रेताओं के बारे में बात करें तो वह हमेशा अपना व्यवसाय स्थापित करने की कोशिश में लगे रहते हैं। हालांकि, विभिन्न कारणों से बैंक उन्हें ऋण नहीं देते। इसका सबसे बड़ा कारण खराब सिबिल स्कोर हो सकता है। खराब CIBIL स्कोर वाले लोगों को शायद ही कोई बैंक आसानी से लोन देने के लिए तैयार होता है। हालांकि, लोन मिल जाता है तो वह लोन की मदद से आसानी से अपना कारोबार बढ़ा लेते हैं।
क्या है आधार लोन 2024?
अब तक आप इस आर्टिकल का महत्व समझ गए होंगे। त आइए आते है मुख्य मुद्दे पर। मुद्दा यह कि आधार लोन क्या है? तो हम बता दें कि आधार कार्ड के लिए आपको आधार लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसकी मदद से आप आसानी से अपना लोन ले सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह लोन सिर्फ आधार कार्ड पर नहीं दिया जाता है, इसके लिए कुछ अन्य कारकों को भी देखा जा सकता है। जैसे वार्षिक आय क्या है? आपकी आय के स्रोत क्या-क्या हैं। अगर सरकारी कर्मचारी हैं या निजी सेक्टर से जुड़े हैं तो मुश्किल है। वहीं, अगर आप पहले से कोई लोन ले रखे हैं तो भी लोन मिलना कठिन है।
क्या लगेंगे दस्तावेज
- पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि
0 Comments