भगवान करें सभी अध्यापक हमारी मैम जैसे हों, तो बच्चे..., कक्षा छह के छात्र की मासूमियत 'वायरल'

children-class-6

Favorite Teacher Essay By Student: बच्चे मन के सच्चे होते हैं, जी हां बिल्कुल ही सच्चे। तभी तो जब जी में आया किया, जो मन में आया तो उसे कलम का दोस्त बना लिया। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही मासूम से छात्र की मासूमियत वायरल है। जिसे लोग खूब ही पसंद किया जा रहा है। आखिर उसने ऐसा क्या लिखा है अपनी टीचर के बारे में यह जानने के लिए एक्स पर वायरल पोस्ट को पढ़ रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। तो आइए चलिए जानते हैं कि आखिर छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में ऐसा क्या लिख दिया है...

अपनी फेवरेट टीचर पर स्टूडेंट ने लिखा है निबंध

दरअसल, यह कक्षा छह के छात्र के द्वारा अपनी टीचर पर लिखे गए निबंध से जुड़ा मामला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को @Rajputbhumi157 नाम के अकाउंट से उत्तर पुस्तिका के एक पेज की फोटो शेयर की गई है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'Class 6th student। जब अपना मूड ठीक करना होता है तब इसे पढ़ लेती हूं।' यह वायरल पोस्ट को खूब देखा जा रहा है।

यह लिखा है छात्र ने

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल इस सिक्स क्लास के स्टूडेंट की उत्तर पुस्तिका ने अपनी प्रिय अध्यापिका पर निबंध लिखा था। निबंध में उसने जो लिखा है, उसे पढ़ कर यूजर्स ठहाके लगा रहे हैं। साथ ही कुछ यूजर्स अच्छे नंबर पाने लिए मासूमियत भरा बता रहे हैं। निंबध में लिखा है, 'हमें सभी अध्यापक पसंद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रिय भूमिका मैम है, जो हमें बहुत अच्छी बातें बताती है, पढ़ाती भी हैं और खूब प्यार भी करती हैं।' अपनी टीचर की तारीफ के पुल बांधते हुए आखिर में लिखा है, 'भगवान करें सभी अध्यापक हमारी मैम जैसे हों, तो बच्चे मन से पढ़ेंगे।' इसके साथ ही छात्र ने आई लव यू भूमि मैम भी लिखा दिया, जो उसकी मासूमियत की ओर इंगित करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post