Comments

6/recent/ticker-posts

IRCTC Tatkal Ticket Booking || अपना लें यह तरीका || कंफर्म मिलेगा तत्काल टिकट || Summer सीजन में ट्रेन में सुखद होगी यात्रा

irctc-tatkal-ticket-booking-adopt-this-method-you-will-get-confirmed-tatkal-ticket-traveling-by-train-will-be-pleasant-in-summer-season

IRCTC Tatkal Ticket Booking || गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। इसी के साथ धार्मिक यात्रा भी परवान चढ़ने वाली है। ऐसे में अगर आप किसी पर्यटन स्थल घूमने या तीर्थ स्थलों की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप यह जरूर ही चाहते होंगे कि ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिल जाए। लेकिन, अक्सर ट्रेनों में रिजर्वेशन लेते समय सीट फुल हो चुकी होती है। ऐसे में आप यह जरूर सोचते होंगे कि क्या कोई ऐसा तरीका है, जिससे Indian Railway में तत्काल टिकट बुक करते कंफर्म टिकट आपको तुरंत मिल जाए। तो आइए कुछ टिप्स आपको देते हैं। इसे अपना कर जब आप तत्काल टिकट बुक करेंगे तो उसके कंफर्म होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी।

तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े सवालों के मिलेंगे जवाब

तत्काल टिकट कैसे कन्फर्म करें? तत्काल टिकट कन्फर्म न हो तो क्या करे? क्या मैं सुबह 10 बजे से पहले तत्काल बुक कर सकता हूं? तत्काल कोटा में कितनी सीटें उपलब्ध हैं? मोबाइल से तत्काल टिकट कैसे बुक करें? तत्काल टिकट कन्फर्म न हो तो! ऑनलाइन तत्काल टिकट कैसे बुक करें? तत्काल टिकट का किराया कितना है? तत्काल में कितनी सीट होती है? प्रीमियम तत्काल टिकट क्या है? तत्काल टिकट बुकिंग app क्या है? तत्काल टिकट कितने दिन पहले? स्लीपर तत्काल टिकट बुकिंग टाइम IRCTC Tatkal ticket? क्या मैं 2 दिन पहले तत्काल टिकट बुक कर सकता हूं? तत्काल टिकट बुकिंग समय 2024 जैसे सवाल आपके मन में होंगे।

ट्रेनों में कब करते हैं Tatkal Ticket की बुकिंग

दरअसल, दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, बंगलुरू जैसे राज्यों और शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी नागरिक रहते हैं। यह लोग और पहलेसे यात्रा की प्लानिंग तैयार कर चुके लोग अपनी यात्रा का टिकट पहले से ही करा लेते हैं, जिसकी वजह से तत्काल टिकट ही एकमात्र ऑप्शन बचता है। ऐसे में जानना जरूरी है कि यदि ट्रेन टिकट बुक करते समय लंबी वेटिंग लिस्ट शो हो रही है तो कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है। ऐसे में लोग विवश होकर अधिक धनराशि देकर कन्फर्म टिकट के लिए तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) की बुकिंग के बारे में सोचते हैं। 

अक्सर कंफर्म नहीं मिलता तत्काल टिकट

रेल यात्रा के लिए तत्काल टिकट कंफर्म मिलने की संभावना भी एक निश्चित सीमा तक ही होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि कंफर्म टिकट के विंडो कुछ ही देर के लिए ओपेन होता हैं। ऐसे में इसके बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले या एजेंट ही कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर पाते हैं। क्योंकि, तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) करना आसान काम नहीं है। दरअसल, कुछ देर के लिए ही तत्काल टिकट का विंडो खुलता है। उस समय नेट कनेक्टिविटी में आ रही दिक्कत से या फिर स्लो सर्वर के चलते तत्काल टिकट बुक ही नहीं हो पाता है।

तत्काल टिकट को कैसे कन्फर्म बुक करें (How to book confirm tatkal ticket)

  • सबसे पहले आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या फिर एप पर अकाउंट बनाकर लॉग-इन हो जाएं। तत्काल टिकट बुक करने के लिए यह आवश्यक है।
  • अब आप 'My Account' ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • अब आप मास्टर लिस्ट के ऑप्शन में जाएं। पैसेंजर से जुड़ी सभी जानकारी भर कर सबमिट कर दें। दरअसल, यह सिस्टम ऑटोमेटिक डिटेल्स सुरक्षित कर लेता है। टिकट बुक करने के समय बार/बार आपको यह जानकारी नहीं भरनी पड़ती। समय की बचत होती है। 
  • अब जैसे ही Tatkal Ticket की विंडो खुलती है तो आपको तुरंत डिटेल्स का ऑप्शन आते ही ऑटोमेटिक आपकी जानकारी उसमें दिखने लगेगी।
  • ऐसा करने से आपका डिटेल भरने में लगने वाला समय बच जाएगा।
  • अब आप को केवल तत्काल टिकट की धनराशि का भुगतान ही करना है। ऐसा करते ही टिकट बुक ही जाएगी। काफी हद तक संभावना रहेगी कि तत्काल टिकट आपको कंफर्म मिले।

Post a Comment

0 Comments