Post Office RD Scheme: हर कोई अपने सुनहरे भविष्य के लिए निवेश करता ही है। लेकिन अक्सर सही जानकारी न होने से वही निवेश घाटे का सौदा बन जाता है। तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कहां निवेश किया जाए। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हाल ही में इसकी ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब हर महीने मामूली रकम जमा करने पर भी लाखों रुपये का रिटर्न का लाभ पाया जा सकता है। फिर बेटी की पढ़ाई से लेकर सगाई या फिर हो बेटे के भविष्य की चिंता। इन सबके लिए आपको बड़ी राहत मिल जाएगी।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम क्या है
Post Office RD एक लघु बचत योजना यानी स्मॉल सेविंग स्कीम हैं। इसमें छोटा व्यवसाय या फिर निम्न आय वर्ग वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। RD का फुल फॉर्म ‘Recurring Deposit’ होता है। यह एक सुरक्षित निवेश का विकल्प है। इसमें निवेश की जाने वाली रकम का मासिक किस्तों में भुगतान किया जा सकता है। खास बात यह है कि यह योजना एक निश्चित समय के लिए होती है। जमा की जाने वाली धनराशि पर पोस्ट ऑफिस की ओर से बेहतर ब्याज भी दिया जाता है।
पांच साल होती मैच्योरिटी की अवधि
पोस्ट ऑफिस ने आरडी स्कीम के लिए जो मैच्योरिटी पीरियड रखी है, वह पांच साल के लिए है। 5 वर्ष के बाद मैच्योर क्लोजर करके धनराशि ब्याज सहित निकाली जा सकती है। वहीं, अगर आप आगे निवेश जारी रखना चाहते हैं तो अगले 5 वर्ष के लिए और भी बढ़ाया जा सकता है। आरडी स्कीम जारी रहने के दौरान अगर कुछ ऐसी जरूरत आ जाए कि परिपक्वता तिथि से पहले ही धनराशि लेनी पड़ जाए तो आप 3 वर्ष पश्चात भी प्रीमेच्योर क्लोजर की सुविधा लाभ ले सकते हैं। ब्याज सहित निवेश की गई रकम आपको मिल जाएगी।
प्रीमेच्योर क्लोजर क्या है
किसी RD डिपॉजिट की धनराशि को निर्धारित समय से पहले निकालने की प्रक्रिया को ही प्रीमेच्योर क्लोजर (Premature Closer) कहा जाता है। दरअसल, का लाभ लेने के लिए पास कोई ठोस कारण होना आवश्यक है। स्वास्थ्य, शिक्षा, शादी तथा व्यापार से संबंधित कारण को बताकर प्रीमेच्योर क्लोजर का लाभ लिया जा सकता है।
डाक विभाग की RD में ब्याज दर
भारत सरकार हर साल के बजट में पोस्ट ऑफिस द्वारा दिए जाने वाले ऋण की ब्याज दर में बदलाव करती ही रहती है। वर्तमान की बात करें तो आरडी स्कीम के तहत 6.70 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसके तहत रिकरिंग डिपॉजिट पर 5 साल बाद 6.70 प्रतिशत ब्याज दर जोड़कर रकम वापस की जाती है।
ऐसे करें पोस्ट ऑफिस RD के लिए आवेदन
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में प्रतिमाह कम से कम 100 रुपये प्रतिमाह जमा किया जा सकता है। अधिकतम राशि की कोई सीमा डाक विभाग की ओर से नहीं निर्धारित की गई है। निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार एक निश्चित धन राशि की मासिक किस्त बनवा सकते हैं। इसी वजह से इसे लघु बचत योजना कहा जाता है।
पोस्ट ऑफिस RD का ऐसे खुलवाएं खाता
पोस्ट ऑफिस में RD खाता खुलवाने के लिए अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) पर जाएं। पोस्ट ऑफिस के अधिकारी से Post Office RD Scheme में आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म लें। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज की एक-एक फोटो कॉपी को जरूर संलग्न करें। यह आश्वस्त हो जाने के बाद की फार्म सही भरा गया है फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें। पोस्ट ऑफिस के द्वारा फॉर्म तथा दस्तावेजों की जांच की होगी। इसके बाद आरडी स्कीम में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन खाता खोला दिया जाता है। खाता खुलने के बाद आरडी स्कीम के तहत आपको आरडी नंबर मिल जाता है। आरडी स्कीम से जुड़ी आधिकारिक जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
0 Comments