Comments

6/recent/ticker-posts

Vande Bharat Train, Bhartiya Railway: वंदे भारत ट्रेन में सफर अब और होगा आरामदायक, रेलवे का आया नया अपडेट, जानें क्या है खास

vande-bharat-train

Vande Bharat Train: bhartiya railway भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस ट्रेन का हर एक छोटा अपडेट इस लिए मायने रखता है क्योंकि यह ट्रेन भारत में ट्रेन के सफर के अनुभव को बदल कर रख दिया है। देश के अलग-अलग राज्यों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वंदे भारत ट्रेन में अब आने वाले दिनों में स्लीपर बोगी भी देखने को मिलेगी। इस वेरिएंट रेलवे लांच करने की तैयारी में है। वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वेरिएंट के बाबत रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना से कश्मीर में महत्वपूर्ण रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं में तेजी लाने की उम्मीद जागेगी।

चेन्नई की फैक्ट्री में तैयार हो रहे हैं स्लीपर कोच

भारतीय रेलवे bhartiya railway की सहायक कंपनी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई, वंदे भारत ट्रेनों Vande Bharat Train के स्लीपर कोचों का निर्माण तेज गति से हो रहा है। वहीं, रेलवे के अधिकारियों का कहना है केंद्र में नई सरकार के कार्यभार संभालते ही यह नई योजना शुरू कर दी जाएगी। जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। वंदे भारत चेयर ट्रेनों का सफर दिन में यात्रा के लिहाज से डिजाइन किया गया है, जबकि स्लीपर वेरिएंट लंबी दूरी में रात की यात्रा के लिए जरूरी इंतजामों के साथ डिज़ाइन किया जा रहा है। ताकि, लंबी दूरी की यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर आराम का अनुभव कराया जा सके। रेलवे की ओर से अब तक जो जानकारी दी गई है, उसके तहत 100 दिन की योजना में अगस्त 2026 तक अन्य उपकरणों की खरीद प्रक्रिया को भी पूरा करने को शामिल किया गया है।

दो सौ स्लीपर वेरिएंट पर अभी चल रहा काम

रेलवे के अनुसार अभी दो सौ स्लीपर वैरिएंट वंदे भारत ट्रेनों Vande Bharat Train पर काम चल रहा है। भारतीय रेलवे bhartiya railway के अनुसार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत रेलवे यात्रियों की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में वंदे भारत ट्रेनों Vande Bharat Train में कुर्सी chair car की व्यवस्था ही मिल रही है। जो दिन के समय और कुछ घंटों तक चलने वाले छोटे सफर के लिए तो मुफीद है, लेकिन लंबी यात्रा के लिए स्लीपर की सुविधा आवश्यक होती है। ऐसे में एक बात और साफ हो चली है कि वंदे भारत ट्रेन अब लंबी दूरी के लिए बेहतर विकल्प बनने वाली है। जिस पर भारतीय रेलवे काम कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments