Comments

6/recent/ticker-posts

25 हजार का इंतजाम करके ही दीजिएगा बच्चे को बाइक चलाने को || 1 जून से देश भर में लागू हो रहा नया चालान नियम || डीएल भी होगा कैंसिल

allow-child-to-ride-bike-only-after-arranging-rs-25-thousand-new-challan-rule-coming-into-effect-across-country-from-june-1-dl-will-also-be-canceled
25 हजार का इंतजाम करके ही दीजिएगा बच्चे को बाइक चलाने को || 1 जून से देश भर में लागू हो रहा नया चालान नियम || डीएल भी होगा कैंसिल

Driving License Rules 2024 || 1 जून से देश भर में Traffic Challan के नियम बदल जाएंगे। यह नियम व्यापक हैं और सभी लोगों पर लागू होंगे। अगर आप अभी इन नियमों से अनभिज्ञ हैं तो जरा सी लापरवाही आप को बड़ा झटका दे सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल को आप आखिर तक पढ़ें ताकि  यातायात के नियमों के बारे में आपको बेसिक जानकारी हो जाए। इससे आप बेवजह संकट में पड़ने से बच सकते हैं। बता दें कि, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने नए नियम जारी किए हैं। यह सभी नियम 1 जून 2024 से प्रभावी हो जाएंगे।

नाबालिग के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर 25000 का चालान, मालिक का डीएल होगा निरस्त

आमतौर पर घर में बाइक या स्कूटी है तो अक्सर बच्चे उसे चलाने के लिए लालायित रहते हैं। अक्सर वह अभिभावक से नजर बचा कर बाइक-स्कूटी लेकर निकल भी जाते हैं। यही नहीं तमाम लोग बच्चों को बाइक-स्कूटी देना स्टेटस सिंबल भी मानते हैं। ऐसे लोगों को अब विशेष तौर पर सतर्क हो जाने की जरूरत है। क्योंकि नए चालान नियम के अनुसार नाबालिग के वाहन चलाते पकड़े जाने पर कम से कम 25000 रुपये का चालान कटेगा। इतना ही नहीं, वाहन स्वामी का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा। कार्रवाई यहीं खत्म नहीं होगी, जो नाबालिग  यानी 18 साल से कम उम्र में बाइक आदि चलाते पकड़ा जाएगा, उसे 25 साल उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं जारी किया जाएगा। बता दें कि देश मे 18 साल की उम्र के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी होता है। 16 साल की उम्र तक 50 सीसी की क्षमता वाली गाड़ी चलाने के लिए ही डीएल लिया जा सकता है। 18 साल की आयु पूर्ण के होने के बाद लाइसेंस को अपडेट करा सकते हैं।

इन नियमों और चालान को भी जान लीजिए

  • अगर निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज रफ्तार से वाहन चलाते पकड़े जाएंगे तो 1000 से 2000 रुपये तक का चालान कट सकता है।
  • वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा। मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस ने दिखा पाने पर 500 रुपये का चालान कटेगा।
  • बाइक राइडिंग के समय हेलमेट न लगाने व कार चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने पर 100-100 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।

Post a Comment

0 Comments