Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || घर के सामने पेड़ से लटकता मिला ऐसा कुछ || इलाके में फैल गई सनसनी

basti-news-big-news-from-basti-basti-up-news
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || घर के सामने पेड़ से लटकता मिला ऐसा कुछ || इलाके में फैल गई सनसनी

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को परेशान कर देने वाला मामला सामने आया। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई। यहां एक घर के सामने पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा था। घर उसी युवक का था। उसने बिजली के तार से फंदा लगाया था। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

युवक की पहचान मदनपुरा गांव निवासी सुनील मिश्रा (35) पुत्र रामयज्ञ मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि उसकी साल 2012 में सरिता पुत्री राम सूरत मिश्रा निवासी साड़ीहिच्छा थाना गौर से हुई थी। शादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी दोनों के कोई संतान नहीं हुई। इसे लेकर दोनों ही परेशान रहते थे। इसके बाद वह अपने मायके चली गई।

घटना के समय घर अकेले था सुनील 

माना जा रहा है कि सुनील संतान न होने की वजह से परेशान था। हालांकि, अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। घटना के समय सुनील घर में अकेले था। सोमवार सुबह उसका शव घर के सामने लगे आम के पेड़ से लटकता मिला। अभी तक कुछ ऐसा नहीं मिला है कि जिससे यह स्पष्ट तौर पर कहा जा सके कि सुनील ने खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है। थाना प्रभारी दीपक कुमार दूबे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments