![]() |
नामांकन पत्रों की जांच करते जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी |
Basti Loksabha Election News || बस्ती लोकसभा सीट के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की मंगलवार को जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की मौजूदगी में गहनता से जांच की गई। जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नौ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। जिन उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं, उनमें भाजपा, सपा और बसपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों समेत दो निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। भाजपा से बागी होकर बसपा से पर्चा दाखिल करने वाले दयाशंकर मिश्रा का नामांकन खारिज कर दिया गया है। उनकी जगह बसपा ने लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
दयाशंकर मिश्रा बिना लड़े ही चुनावी मैदान से हुए बाहर
दयाशंकर मिश्रा ने बीती एक मई को बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया था। तभी से माना जा रहा था कि इससे भाजपा को लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर मिल सकती है। लेकिन, सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से उम्मीदवार बदल दिया गया। दयाशंकर मिश्रा की जगह बस्ती सदर सीट से पूर्व विधायक रहे जितेंद्र कुमार चौधरी उर्फ नंदू चौधरी के बेटे लवकुश पटेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। इसके तुरंत बाद आखिरी समय में लवकुश पटेल ने पर्चा भी दाखिल कर दिया। उनका पर्चा वैध पाया गया, जिसके बाद दयाशंकर मिश्रा का पर्चा खारिज कर दिया गया और वह बिना लड़े ही चुनावी मैदान से बाहर हो गए।
बस्ती में रोचक हुआ चुनावी मुकाबला
बस्ती में लोकसभा चुनाव अब रोचक मोड़ पर है। हालांकि, चुनाव के ऐलान के बाद से बस्ती की सीट पर हर पल चुनावी समीकरण बदल रहे हैं। वहीं, अब नामांकन पत्रों की जांच के बाद तस्वीर साफ होने लगी है। हालांकि अभी नौ मई तक नाम वापसी की जा सकती है। ऐसे में अब लोगों की नजर नाम वापसी पर टिकी है। भाजपा के बागी दयाशंकर मिश्र का नामांकन पत्र खारिज होने से भाजपा की मुश्किलें थोड़ी कम जरूर हुई हैं, वहीं सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ऐसे में अब बस्ती लोकसभा सीट मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है। अब आने वाले दो-चार दिनों के बाद से राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं और स्टार प्रचारकों की चुनावी जनसभाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा।
यह 9 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
उम्मीदवार, राजनीतिक दल
- हरीश द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी
- रामप्रसाद चौधरी, समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन)
- लवकुश पटेल, बहुजन समाज पार्टी
- पंकज दुबे, लोग पार्टी
- प्रेम कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी
- शैलेंद्र कुमार, भारत महापरिवार पार्टी
- हाफिज अली, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
- प्रमोद कुमार, निर्दलीय
- रामकरन, निर्दलीय
0 Comments