![]() |
Santkabirnagar News || पोखरे में मिट्टी निकाल रही किशोरी डूबी || गांव में पसरा मातम |
Santkabirnagar News || उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर जिले में धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हड़िया माफी से है। यहां मंगलवार को पोखरे से मिट्टी निकालने गई किशोरी पानी मे डूब गई। गांव के लोग जब तक उसे बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, हड़िया माफी की रहने वाली 13 साल की राधा पुत्री बलराम सहेलियों के साथ गांव के पास स्थित एक तालाब मे मिट्टी निकालने गई थी। मिट्टी निकालने के बाद सभी तालाब मे स्नान करने लगीं। स्नान करने के दौरान राधा गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इस पर साथ के बच्चे शोर मचाने लगे। शोरगुल सुन कर गांव के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे। गांव के लोगों ने किशोरी को बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
चौथी की छात्रा थी किशोरी
किशोरी कक्षा चार में पढ़ती थी। वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है और घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। चौकी प्रभारी पौली रजनीश राय ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई सुचना नहीं मिली है।
0 Comments