Comments

6/recent/ticker-posts

Up Weather Update Today || यूपी के इस जिले में ऐसे बदला मौसम || भोर में ओढ़नी पड़ गई चादर

up-weather-update-today-weather-changed-like-this-in-this-district-of-up-had-to-cover-myself-with-sheet-in-morning
Up Weather Update Today || यूपी के इस जिले में ऐसे बदला मौसम || भोर में ओढ़नी पड़ गई चादर

Up Weather Update Today || मौसम के भी अजीब रंग होते हैं। कभी नरम तो कभी गरम। कभी ठंडा तो कभी उमस बेहाल कर जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश में खास कर पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम ने इस तरह करवट ली कि सुबह के समय लोगों को मोटी चादर ओढ़नी पड़ गई। यहां तक की भोर में चार-पांच बजे के बाद पंखे, कूलर तक बंद कर देने पड़े। एसी चलाने का तो सवाल ही नहीं था। मौसम के इस रुख ने लोगों को चौंका दिया है। हालांकि, उमस भरी गर्मी से तो मौसम ने राहत तो दे दी है। लेकिन अभी जब तक ठीक-ठाक बारिश नहीं हो जाती, तब तक गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने की उम्मीद बेमानी है।

पूर्वांचल के कई जिलों में खुशनुमा रहा मौसम

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल समेत कई जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल रही हैं। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। और वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। मंगलवार को पूर्वांचल के महाराजगंज जिले में हल्की बारिश होने के बाद चली तेज पूरवा हवाओं ने आसपास के जिलों के भी मौसम को ठंडा कर दिया। शाम से ही मौसम ऐसा हो गया कि लोग खुश हो गए कि कुछ ही दिन के लिए ही सही अब उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। रात में चैन की नींद सो सकेंगे। उनका यह अंदाजा सही भी रहा। बुधवार की भोर में तो स्थितियां रहीं कि 4-5 बजे के बाद लोगों को पंखे तक बंद कर देने पड़े। बस्ती जिले में कई लोगों ने सुबह के समय कूलर और एसी तक बंद कर दिया। यहां तक की तापमान गिरने से लोगों को मोटी चादर तक ओढ़नी पड़ गई।

12 मई आंधी-तूफान व बारिश के आसार

अब तक उम्मीद की जा रही थी कि 9 मई तक मौसम खुशनुमा रहेगा। आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। लेकिन, मौसम विभाग की ओर से अब यह आशंका व्यक्त की गई है कि 12 मई तक मौसम का रुख ऐसे ही रह सकता है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मंगलवार से लू, तपन और गर्मी से राहत मिली हुई है। IMD की ओर से यह बताया गया है कि अब  12 मई तक पूर्वांचल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में बिजली चमकने, धूल भरी आंधी की संभावना बनी रह सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं।

9 मई के दिन अलग होगा मौसम का मिजाज

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 7 मई से 12 मई तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और आंधी तूफान की आशंका जताई गई है। सात मई से मौसम का रुख बदला हुआ दिखने भी लगा है। बताया जा रहा है कि रविवार 12 मई तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। सबसे खास बात यह कि 9 और 10 मई को समूचे उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है या रिमझिम बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वांचल यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवा चल सकती हैं। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। मौसम में यह तब्दीली एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बन रही है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर चक्रवातीय दबाव केंद्रित होने की वजह से भी ऐसा देखने को मिल सकता है।

यूपी के इन जनपदों में बारिश की संभावना

पूर्वांचल में मौसम फिलहाल सुहाना तो है, लेकिन कई जिले ऐसे हैं जहां अभी फुहारें तक नहीं पड़ी हैं। ऐसे में 12 मई तक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़, बलिया, भदोही, बरेली, बुलंदशहर, चित्रकूट, प्रयागराज, अमेठी, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत कई जिलों में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है।

कई जिलों में जारी है गर्मी का प्रकोप

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इन स्थानों पर पारा लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। सबसे गर्म जिले की बात करें तो बीते चित्रकूट सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। वहीं, आगरा में पारा 44, सुल्तानपुर में 44, कानपुर में 45 जबकि वाराणसी में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Post a Comment

0 Comments