Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || संपूर्ण समाधान दिवस में 16 मामलों का मौके पर निपटारा

basti-news-big-news-from-basti-16-cases-settled-on-spot-during-sampoorna-samadhan-diwas
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || संपूर्ण समाधान दिवस में 16 मामलों का मौके पर निपटारा

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रुधौली में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने की। मुख्य विकास अधिकारी ने समाधान दिवस में आए लोगों की समस्याओं को सुना और समय से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

77 में 16 मामलों का मौके पर निस्तारण

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद ने भी लोगों की समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 मामले प्राप्त हुए, जिसमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 46, पुलिस 18, विकास 4 पूर्ति एवं कृषि 2-2 तथा अन्य विभागों के 5 मामले आए।

यह अधिकारी रहे मौजूद

संपूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ. रमा शंकर दुबे, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ रतन कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, डीएसओ भानुभाष्कर, पीओ डूडा सुनीता सिंह, तहसीलदार तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments