Comments

6/recent/ticker-posts

जम्मू कश्मीर आतंकी हमले के घायलों में गोरखपुर, बलरामपुर, गोंडा, वाराणसी के श्रद्धालु

devotees-from-gorakhpur-balrampur-gonda-varanasi-among-injured-jammu-kashmir-terrorist-attack
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले के घायलों में गोरखपुर, बलरामपुर, गोंडा, वाराणसी के श्रद्धालु

Terrorist Attack in Jammu Kashmir || उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस पर रविवार को जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने हमला बोल दिया। हमले के चलते बस गहरी खाई में गिर गई। इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हमले के बाद सेना व सुरक्षाकर्मियों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षाकर्मी बस में सवार श्रद्धालुओं की पहचान करने में जुटे हैं। अभी तक मृतकों में 7 की पहचान हुई है, इनमें 2 मृतक यूपी के बलरामपुर निवासी अनुराग वर्मा व रूबी हैं। वहीं, घायलों में 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2, वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग बताए जा रहे हैं।

शिवखोड़ी से माता वैष्णो जा रहे यूपी के श्रद्धालु

हमले के समय बस में लगभग 50 श्रद्धालु सवार थे। यह सभी शिवखोड़ी मंदिर में दर्शन के बाद सभी माता वैष्णो देवी के दर्शन को जा रहे थे। हमले में  हताहत हुए कई श्रद्धालुओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यह आतंकी वारदात जम्‍मू और कश्‍मीर के रियासी इलाके की बताई जा रही है।

घात लगाकर किया गया हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जाते समय जंगल के रास्ते से जा रही थीं। इसी दौरान रियासी इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग से बस का चालक घबरा गया। इससे वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा। जिससे बस खाई में जा गिरी।

इसे भी पढ़ें...

नींद में शॉपिंग कर लेती हैं इंग्लैंड की केली नाइप्स || जानें kelly की आदत का क्या है भारतीय कनेक्शन

एनआईए की टीम जांच को पहुंची

जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों द्वारा श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर फायरिंग किए जाने की घटना में जांच के लिए एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। आतंकियों की तलाश में सेना ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों ने बस पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी। ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।

Post a Comment

0 Comments