![]() |
यूपी के होम्योपैथी फार्मासिस्ट के पदों पर निकली भर्ती || जानें कितने पदों पर होनी है भर्ती || जल्दी करें... |
Government Job's In Up || sarkari Naukari In Health Department || उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सरकारी पदों (Government Job's) पर भर्ती को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। पिछले दिनों सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath) ने विभागों को निर्देश भी दिया था। सरकारी पदों पर ताजा भर्ती चिकित्सा विभाग (, Health Department) में निकली है। जिसमें होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Homeopathic Pharmacist) के 397 पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए आवेदन 20 जून से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (last date) 19 जुलाई 2024 तय की गई है।
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों के लिए इस तरह करें आवदेन
चिकित्सा विभाग में निकली होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भारती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आवेदन फार्म भरा जा सकता है। बता दें कि, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। और अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखा जा सकता है। या फिर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।
19 जुलाई है होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों के लिए आवदेन की अंतिम तिथि
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट 397 पदों में से 161 पद अनारक्षित श्रेणी यानी कि जनरल कैटेगरी के लिए आरक्षित किए गए हैं। 83 पद अनुसूचित जाति, 7 पद अनुसूचित जनजाति और 107 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जबकि, 39 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। जबकि, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 तय की गई है। यहां एक बात और बता दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन व शुल्क समायोजन 26 जुलाई तक किया जा सकता है। सभी श्रेणी के अध्यक्षों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये तय किया गया है।
इस तरह मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का होगा चयन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार प्राइमरी अर्हता परीक्षा (pet) वर्ष 2023 के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। यूपीएसएससी की ओर से यह जानकारी दी गई है। इस तरह कुल होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती होनी है। यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद सरकारी विभागों में भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी सरकारी विभागों में भर्तियां निकल सकती हैं।
0 Comments