Comments

6/recent/ticker-posts

यूपी में बारिश को अब कुछ ही घंटों का इंतजार || इस दिन से उत्तर भारत और पूर्वांचल में बारिश की संभावना

only-few-hours-wait-for-rain-in-up-chance-of-rain-in-north-india-purvanchal
यूपी में बारिश को अब कुछ ही घंटों का इंतजार || इस दिन से उत्तर भारत और पूर्वांचल में बारिश की संभावना

Up Rain Alert || Uttar Pradesh Monsoon Alert || वर्ष 2024 में मौसम ने पारंपरिक व्यवहार से अलग अपना रुख नागरिकों को दिखाया है। नतीजा यह है कि उत्तर प्रदेश में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। हीटवेव का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तापमान समूचे उत्तर भारत में 40 डिग्री से लेकर 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है। इस बीच लोग केवल इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि यूपी में मानसून कब आएगा? उत्तर भारत में मानसून कब सक्रिय होगा? पूर्वांचल में बारिश कब होगी?? पूर्वांचल में मौसम कब बदलेगा? पूर्वांचल में मानसून कब आएगा? हालांकि, इन सब के बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है कि मंगलवार व बुधवार से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मौसम बदलना शुरू हो सकता है।

पूर्वांचल में 18 जून से बदल सकता है मौसम

भारतीय मौसम विभाग और मौसम के जानकारों की ओर से यह संभावना जताई जा रही है कि 18 से 19 जून तक मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने का मार्ग गोरखपुर बताया जा रहा है। यानी बिहार में मानसून सक्रिय होने के बाद गोरखपुर के रास्ते यूपी में प्रवेश करेगा। ऐसे में अब चंद घंटे शेष हैं और उम्मीद है कि मंगलवार या बुधवार यानी 18 या 19 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यह संभावना अगर सकारात्मक असर दिखाती है, तो आने वाले कुछ घंटे के भीतर गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं। और गरज-चमक के साथ आंधी तूफान का भी असर देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें...

तदर्थ शिक्षक के जीविका बचाओ अभियान में शामिल होगा शिक्षक संघ || बोले प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह

यूपी में अब हीटवेव के भी लदने वाले हैं दिन

बुधवार से बंगाल की खाड़ी से पुरवा हवाओं के चलने का स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में हलचल होने लगी है। अगर ऐसा होता है तो पुरवा हवाओं के जोर से हीटवेव की सक्रियता भी कम होने लगेगी। यह सब कुछ 17 से 18 जून से या इसके कुछ घंटे बाद से ही देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि आने वाले चार-पांच दिनों के भीतर ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में तथा गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने का अंदेशा जताया गया है। इसके लिए तमाम क्षेत्रों में परिस्थितियों अनुकूल होने लगी है। इन सब के बीच अगर मानसून समय से बिहार पहुंच जाता है, तो उसके अगले एक-दो दिन में उत्तर प्रदेश में भी मानसून दाखिल हो जाएगा।

हीटवेव से यूपी में जनजीवन बेहाल

इस बार हीट वेव का असर 3 सप्ताह से अधिक दिनों तक बना हुआ है। ऐसा कम वर्षों में ही देखने को मिला है। लेकिन अब हीटवेव से निजात मिलने की उम्मीद है। दरअसल हीटवेव यानी लू से समूचे उत्तर भारत में आम जनजीवन बेहाल है। दिन के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अस्पतालों में लू लगने से बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में अब लोग आसमान की ओर तक की लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बार ही ऐसा हुआ है कि मार्च, अप्रैल, मई व जून में अब तक बारिश नहीं हुई है। गर्मी के इस रौद्र रूप के चलते खेती किसानी पर भी असर पड़ा है। धान की नर्सरी डाले किसानों के लिए मुसीबत बरकरार है। कई जगहों पर भीषण गर्मी की वजह से धान की नर्सरी सूखने लगी है।

Post a Comment

0 Comments