![]() |
दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा || कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी || 5 की मौत || दो दर्जन से अधिक घायल |
Train Accident In West Bengal || सोमवार को पश्चिम बंगाल से बुरी खबर सामने आई। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बड़ा रेल हादसा हुआ है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुए इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जाने की बात सामने आ रही है। वहीं 25 से 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों का स्थानीय स्तर पर उपचार किया जा रहा है। मौके पर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में रेलवे प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की मदद में जुटे हुए हैं।
कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकराई मालगाड़ी
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद रंगापानी स्टेशन के पास चीख-पुकार सुनाई देने लगी। टकराने से हुई तेज आवाज से आसपास का इलाका दहल गया। आवाज सुन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। कंचनजंगा एक्सप्रेस का एक डब्बा हवा में लहराने लगा।
पांच लोगों की हुई मौत
पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अब तक 5 से 7 लोगों के शव मिलने की बात सामने आ रही है। ट्रेन एक्सीडेंट में 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि एक लोको पायलट की भी मौत हो गई है। हालांकि, रेलवे की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
इसे भी पढ़ें...
अगरतला से सियालदह जा रही थी ट्रेन
कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं। फिलहाल अभी हादसे को लेकर रेलवे की ओर से जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि, टक्कर इतनी तेज हुई थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा चढ़ गया। अन्य दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
0 Comments