![]() |
Up News || रोडवेज बस व ट्रक की भिड़ंत || एक की गई जान || 14 घायल |
Up News || Deoria News || उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। देवरिया जिले में बृहस्पतिवार की सुबह रोडवेज बस ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर लोग गोरखपुर, देवरिया के आसपास के जिलों के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
बहसुआ के पास हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बहसुआ गांव के पास हुआ। यहां देवरिया डिपो की रोडवेज बस दोहरीघाट जाने के लिए निकली थी। बस जैसे ही बहसुआ गांव के वास पहुंची। सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गईं। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि 14 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
मृतक की हुई पहचान
देवरिया में रोडवेज बस व ट्रक की भिड़ंत में रुदपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरवा निवासी युवक बिट्टन 20 पुत्र चिलमोहन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में सुरेंद्र सोनकर व रुना निवासी निजामाबाद आजमगढ़, ईमान मदनपुर देवरिया, अनुराधा निवासी मऊ, शिव औरंगाबाद मऊ, गरिमा बड़हलगंज, गोरखपुर, उषा सिंह मोहरा मदनपुर देवरिया, बेचन रुद्रपुर देवरिया, ज्ञानमती रुद्रपुर देवरिया, जोखनी बाराबंकी, सेराज रुद्रपुर देवरिया, दीनानाथ बाराबंकी, सोना देवी रुद्रपुर देवरिया, आशा लार टाउन देवरिया शामिल हैं।
0 Comments