Comments

6/recent/ticker-posts

पढ़ाई करने की जरूरत नहीं तुम्हें || गुलाम बनकर घर में रहो || चुभ गई पति की यह बात || पत्नी ने दर्ज करा दिया मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
uttar-pradesh-news-banda-news-wife-was-insisting-studying-angry-husband-tore-books-wife-reached-police-station-case-registered
पढ़ाई करने की जरूरत नहीं तुम्हें || गुलाम बनकर घर में रहो || चुभ गई पति की यह बात || पत्नी ने दर्ज करा दिया मुकदमा

Uttar Pradesh News || Banda News || कभी-कभार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जो लोगों के होश तो उड़ा ही देते हैं। सामाजिक ताने-बाने व दकियानूसी सोच को भी उजागर कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सुनने में आ रहा है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी से कहा तुम घर में मेरी गुलाम बन कर रहो। तुम्हें पढ़ाई लिखाई करने की कोई जरूरत नहीं है। इस पर मामला बिगड़ गया। बात दहलीज के बाहर निकल गई। नाते-रिश्तेदारों ने मिल बैठकर समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन फिर भी पति के रवैये में बदलाव नहीं आया। जिस पर पत्नी ने थाने जाकर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

पत्नी को पढ़ाई नहीं करने देना चाहता है पति

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। यहां की एक महिला शादी के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती थी। वह अपने मायके से ढेर सारी किताबें ले आई थी। कुछ किताबों को ससुराल आने पर खरीदा था। वह घर के कामकाज के साथ बाकी समय अपनी पढ़ाई को देकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहती थी। लेकिन उसके पति को यह बात ठीक नहीं लगती थी। पति ने कहा कि तुम्हें पढ़ाई करने की कोई जरूरत नहीं है। घर में रहो जैसे एक पत्नी घर में रहती है। सब की सेवा करता है।

समझाने का भी नहीं हुआ कोई असर

पत्नी ने जब यह बात अपने मायके वालों को बताई। तो मायके वाले नाते रिश्तेदारों को लेकर उसके घर पहुंच गए। पति और उसके माता-पिता बस तमाम नाते रिश्तेदारों के बीच बातचीत के जरिए मामला सुलझाने का प्रयास किया गया। लोगों का कहना था कि अगर पत्नी पढ़ना चाहती है तो उसे जरूर पढ़ना चाहिए। अगर वह कामयाब होती है तो घर की आर्थिक स्थिति यह बेहतर हो जाएगी। पति का भी नाम होगा। लेकिन यह सब बात पति के दिमाग में नहीं उतरी। वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। कहा कि वह पत्नी को पढ़ने नहीं देना चाहता। वह घर में गुलाम के तरीके रहे। यही बात पत्नी को चुभ गई।

पुलिस भी यह सब सुन रह गई हैरान

समझौते के बाद जब यह बात नहीं बनी तो पत्नी एप्लीकेशन लेकर थाने पहुंच गई। यहां पुलिस को जब पूरा मामला बताया, तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने पति को बुलाया और उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। यह ख़बर उन लोगों के लिए भी है, जो अपनी पत्नियों को गुलाम समझने की भूल कर जाते हैं। 

Post a Comment

0 Comments