Comments

6/recent/ticker-posts

यूपी में बदला मौसम || कई जिलों में प्री मानसून वर्षा ने दी दस्तक || पारा लुढ़का || भीषण गर्मी से मिली राहत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
weather-changed-in-up-pre-monsoon-rain-knocked-in-many-districts-mercury-dropped-relief-scorching-heat
यूपी में बदला मौसम || कई जिलों में प्री मानसून वर्षा ने दी दस्तक || पारा लुढ़का || भीषण गर्मी से मिली राहत

Up Weather Update 2024 || Up Rain Alert || उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात अचानक मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के बीच बादलों की आवाजाही ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। बुधवार रात 12 बजे के करीब आंधी तूफान का भी असर देखने को मिला। बूंदाबादी भी हुई, जिसकी वजह से एक महीने से भी अधिक समय से भीषण गर्मी की मार झेल रही आम जनता को काफी राहत महसूस हुई है। तापमान में 8 से 10 डिग्री की गिरावट होने की वजह से लोगों ने राहत के साथ ली है। मौसम विभाग के अनुसार यह प्री मानसून वर्षा है। एक-दो दिन में मानसून उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा।

पूर्वांचल में अगले कुछ घंटों में होगी झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इस समय जो बारिश हो रही है, उसमें संभावना यह है कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने लगा है। इस वजह से पूर्वांचल के बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, गाजीपुर, बलिया आदि जिलों में मौसम का रुख बदलने लगा है। यूपी के बस्ती जिले में बुधवार देर रात 11 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। आसमान में घने काले बादल छाने लगे। थोड़ी देर बाद ही बूंदाबादी शुरू होने लगी। शीतल ठंडी हवाएं चलने की वजह से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। वहीं, सुबह के समय भी बस्ती जिले में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग की ओर से उम्मीद जगाई गई है कि अगले एक-दो दिन में उत्तर भारत में मानसून सक्रिय हो जाएगा।

हीटवेव के सितम से लोगों को मिली मुक्ति

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से हीटवेव का असर बना हुआ है। सुबह 8 बजने के बाद से ही ऐसी गर्म हवाएं चलने लगती हैं कि चंद सेकेंड भी खुले में खड़े रह पाना मुश्किल हो जाता है। वहीं, तापमान के 42 से 44 डिग्री के आसपास होने की वजह से गर्मी और बेतहाशा पड़ रही है। लेकिन, अब मौसम विभाग की मानें तो अगले एक-दो दिन में हीट वेव से पूरी तरीके से राहत मिल जाएगी। बारिश होने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। इस वजह से उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के कई जिलों में एक-दो दिन में भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।

किसानों के चेहरे खिले, धान की रोपाई शुरू

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बुधवार रात मौसम में आए बदलाव की वजह से किसानों के चेहरे पर खुशी छाने लगी है। जिन किसानों ने धान की नर्सरी 10 से 12 दिन पहले डाल रखी थी, वह अब धान की रोपाई करने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, जिन किसानों ने भीषण गर्मी के प्रकोप की वजह से नर्सरी नहीं डाली थी, वह किसान अब धान की नर्सरी डालने के लिए तैयारी शुरू कर दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मानसून का जो रुख अभी तक का देखने को मिल रहा है। वह किसानों के लिए लाभदायक साबित होने वाला है।

यूपी में मानसून कब आएगा

इन सब हालात के बीच यूपी में मानसून के दस्तक देने की स्थितियां अनुकूल होने लगी हैं। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई प्री मानसून वर्षा से अब लोगों के इन सवालों के जवाब मिल गए हैं कि उत्तर प्रदेश में मानसून कब आएगा? यूपी में मानसून कब आएगा? पूर्वांचल में मानसून कब आएगा? उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? पूर्वांचल में बारिश कब होगी? उत्तर प्रदेश में मौसम कब ठंडा होगा? हीट वेव से कब राहत मिलेगी? ऐसे में अब यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार बढ़ गए हैं।

Post a Comment

0 Comments