कौन है शिवानी कुमारी || बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में आएंगी नजर || कैसे शिवानी बनीं यूट्यूबर || बड़ी दिलचस्प है कहानी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
who-shivani-kumari-bigg-boss-ott-season-3-how-shivani-became-youtuber-story-is-very-interesting
कौन है शिवानी कुमारी || बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में आएंगी नजर || कैसे शिवानी बनीं यूट्यूबर || बड़ी दिलचस्प है कहानी

Bigg Boss Shivani Kumari Auraiya News || शिवानी कुमारी की कहानी फिल्मी जरूर है। मगर सौ फीसदी हकीकत भी है। बिग ओटीटी 3 में धूम मचाने पहुंची शिवानी कुमारी आज फेमस यूट्यूबर हैं। उनका ठेठ देसी अंदाज उन्हें लोकप्रियता के उस शिखर पर पहुंचा दिया है, जहां इतने कम समय पहुंच पाना आसान नहीं माना जाता है। वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 में उनकी एंट्री भी धमाकेदार रहने वाली है। तो आईए जानते हैं शिवानी कुमारी कहां की हैं? शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के किस जिले के रहने वाली हैं? शिवानी कुमारी इतनी बड़ी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बनीं? बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में वह कैसे पहुंची? इन सब सवालों के जवाब आपको हम आज देने जा रहे हैं।

औरैया के अरियारी गांव की रहने वाली हैं शिवानी कुमारी

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 22 जून की रात 9 बजे से नजर आने वाली 23 साल की शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सहार ब्लॉक के अरियारी गांव की रहने वाली हैं। औरैया जिले का नाम इसके पहले सीमा परिहार ने भी रोशन किया था। उन्होंने द बैंडिट क्वीन में दस्यु सुंदरी फूलन देवी का रोल निभाया था। सीमा भी बिग बॉस में जलवा बिखेर चुकी हैं। फिल्म के बाद बिग बॉस ने सीमा परिहार को लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। वहीं, अब यह मौका शिवानी कुमारी को मिला है। शिवानी कुमारी की इस उपलब्धि से उनके गांव के लोग और औरैया जिले के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

2019 में शुरू हुआ सोशल मीडिया का सफर

शिवानी कुमारी का सोशल मीडिया का सफर साल 2019 में शुरू होता है। बताया जाता है कि उस समय गांव के लोग टिक-टॉक पर वीडियो बनाना और डालना सीख रहे थे। एक दिन शिवानी कुमारी के भी मन में आया कि वह भी सोशल मीडिया पर अपनी किस्मत आजमाएं। लेकिन समस्या यह थी उनके पास मोबाइल नहीं था। घर वालों के सामने शिवानी ने जिद करी, लेकिन घर वाले मोबाइल दिलाने से मना कर दिया। लेकिन शिवानी कुमारी ने जिद ठान रखी थी कि उन्हें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना है, कामयाब यूट्यूब बनना है। लिहाजा घर वालों को शिवानी की जिद के आगे झुकना पड़ा। उन्हें मोबाइल दिलाना ही पड़ा।

फ्रेंड की जगह फ्रेंडा बोल सुपरहिट हो गईं शिवानी

मोबाइल हाथ में आते ही शिवानी ने शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लेकिन उस समय उनके वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे थे। इससे शिवानी थोड़ा निरुत्साह हुईं, लेकिन उन्होंने वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना जारी रखा। एक दिन उन्होंने शार्ट वीडियो में फ्रेंड की जगह फ्रेंडा बोल दिया। बस फिर क्या था यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करोड़ों में व्यूज आने लगे। इसके बाद शिवानी कुमारी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बेहद गरीब था परिवार, शिवानी ने चमकाई किस्मत

साल 2019 में औरैया के शिवानी कुमारी ने जब सोशल मीडिया का सफर शुरू किया। उस समय उनका परिवार बेहद गरीब था। किसी तरह से गुजर बसर हो जाया करता था। लेकिन जब सोशल मीडिया पर शिवानी कुमारी के फॉलोअर्स बढ़ने लगे और उनके वीडियो करोड़ों में देखने देखे जाने लगे तो उनकी गरीबी के दिन लग गए। आज शिवानी के पास घर, गाड़ी, बंगला सब कुछ है। इन सब के साथ उन्होंने प्रसिद्धि का वह मुकाम भी हासिल कर लिया जो बिरले लोगों को ही हासिल होता है। सलाम है ऐसी यूपी की इस अदाकारा को।

YouTube पर 2.7, इंस्टाग्राम पर हैं 4 मिलियन सब्सक्राइबर

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की शिवानी कुमारी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मौजूदा समय में उनके यूट्यूब पर 2.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर सब्सक्राइबरों की संख्या 4 मिलियन से अधिक है। लेकिन सफलता के इस मुकाम पर पहुंची शिवानी कुमारी के सफर में एक ऐसा मुकाम भी आया जब वह निराश हो गईं। वह दौर था, जब टिक-टॉक पर बैन लग गया था। लेकिन शिवानी ने हिम्मत नहीं हारी और वह यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करने लगीं और उसके बाद शिवानी ने आज तक पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अब वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आने वाली हैं, जिसे अनिल कपूर होस्ट करते दिखेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post