Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में 410 स्कूली वाहनों का फिटनेस व 365 का परमिट समाप्त || फिटनेस व परमिट को संडे को खुलेगा RTO ऑफिस

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-fitness-410-school-vehicles-and-permits-365-expired-rto-office-open-for-fitness-permit-sunday
Basti News || बस्ती में 410 स्कूली वाहनों का फिटनेस व 365 का परमिट समाप्त || फिटनेस व परमिट को संडे को खुलेगा RTO ऑफिस

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में परिवहन विभाग की ओर से बताया गया है कि, जिले में स्कूली वाहन के तौर पर कल 1182 वाहन पंजीकृत हैं। गंभीर बात यह है कि इन स्कूली वाहनों में से 410 का फिटनेस खत्म हो चुका है। जबकि 365 वाहनों की परमिट खत्म हो चुकी है। इस पर परिवहन विभाग में सख्त रूप अपनाते हुए जल्द से जल्द फिटनेस और परमिट लेने की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है। आरटीओ की ओर से बताया गया है कि फिटनेस और परमिट के लिए रविवार यानी 14 जुलाई को भी परिवहन कार्यालय खुला रहेगा।

ताकि खतरे में न पड़े बच्चों का जीवन

स्कूली वाहनों की बेहतर स्थिति के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से अभियान शुरू कर दिया गया है। ताकि नए सत्र में किसी भी बच्चे का जीवन स्कूली वाहनों की खामी के चलते खतरे में ना पड़े। इसके लिए परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश की ओर से स्कूलों में संचालित वाहनों के पूर्ण जांच के संबंध में 8 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक की अवधि में विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन व अपडेट कराने का निर्देश दिया गया है। एआरटीओ ने बताया कि बस्ती जिले में कुल 1182 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। जिसमें 410 वाहनों की फिटनेस एवं 365 वाहनों के परमिट समाप्त हैं। 

इसे भी पढ़ें...

बड़ी खुशखबरी || यूपी के इस जिले में बिछेगी नई रेल लाइन || भूमि अधिग्रहण से काश्तकारों को मिलेगा 105 करोड़ रुपये का मुआवजा

फिटनेस व परमिट को संडे को खुलेगा दफ्तर

एआरटीओ ने बताया कि फिटनेस व परमिट को अपडेट व अद्यतन कराने के लिए रविवार 14 जुलाई 2024 को कार्यालय खुला रहेगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि 14 जुलाई 2024 को फिटनेस के लिए वाहनों के स्लाट बुकिंग की कोई आवश्यकता नहीं होगी। नियमानुसार निर्धारित शुल्क कार्यालय में जमा करना होगा। स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि अपने वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर कार्यालय में फिटनेस के लिए प्रस्तुत करें। एआरटीओ ने बताया कि 16 जुलाई 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को शामिल होना अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments