![]() |
Basti News || बस्ती शहर के इन इलाकों में बुधवार को 5 घंटे गुल रहेगी बिजली || समय से निपटा लें आवश्यक कार्य |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। विद्युत विभाग की ओर से बताया गया है कि रंजीत चौराहा फीडर से बुधवार को 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया गया है कि जर्जर तारों को बदलने के लिए बस्ती शहर कई इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं की जाएगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह सभी जरूरी काम समय से निपटा लें।
बदले जाएंगे जर्जर तार
बस्ती शहर में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र मालवीय रोड से पोषित 11 केवी रंजीत चौराहा फीडर क्षेत्र में बुधवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जर्जर हो चुके तारों को बदला जाना है। यह कार्य आरडीएसएस योजना के तहत हो रहा है। जर्जर तारों को बदलने के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन इलाकों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि इस कार्य के चलते मालवीय रोड, आरपी सिंह की गली, हाइडिल कॉलोनी, त्रिपाठी गली, पिकौरा बख्श, ब्राह्मण महासभा, पिकौरा दत्तू राय, पिकौरा शिव गुलाम, शक्तिनगर, मंगला महाकाली कालोनी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया गया है कि जर्जर तारों के बदले जाने का काम पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं से अपील है कि वह समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।
0 Comments