![]() |
यूपी का मौसम || इस तारीख से यूपी में होगी झमाझम बारिश || पूर्वांचल में गरज-चमक में बरसेंगे बदरा |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || इन दिनों उत्तर प्रदेश में मौसम का जो रुख देखने को मिल रहा है। उसने आम नागरिकों से लेकर किसानों तक को हैरान कर दिया है। आमतौर पर जुलाई के दूसरे तीसरे सप्ताह में बारिश का दौर छिटपुट लगा ही रहता है। लेकिन इस बार जुलाई में बारिश औसत रूप से कम हो रही है। ऐसे में उमस भरी गर्मी से एक बार फिर लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। वहीं, गर्मी से छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है, लेकिन मौसम विभाग की ओर से आए ताजा अपडेट के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों में उत्तर प्रदेश समेत पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
25 जुलाई से यूपी में बदलेगा मौसम
बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अब तक किए गए पूर्वानुमान का असर उस हिसाब से नहीं देखने को मिला। जिस तरह जून में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच हो रही थी। लेकिन, मौसम विभाग की ओर से आए ताजा अपडेट में यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश समेत समूचे पूर्वांचल में अगले 24 से 48 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि आने वाली 25 जुलाई से बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, श्रावस्ती, जौनपुर व आसपास के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व आसपास के जिलों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है। अब देखना यह होगा कि आने वाले कुछ घंटे में मौसम और मानसून का क्या रुख रहने वाला है।
अच्छी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग की ओर से पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहां बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि बारिश के दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है। बता दें कि, पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आसमान में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। कभी बादल इस कदर घिर जाते हैं कि लगता है तुरंत ही बारिश हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लेकिन मानसून के दोबारा सक्रिय होने की उम्मीद से एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना बढ़ गई है।
राजधानी लखनऊ में भी अच्छी वर्षा का अनुमान
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अगले एक-दो दिन में अगर बारिश का दौर शुरू हो जाता है, तो बारिश का यह क्रम 27 से 29 जुलाई तक जारी रह सकता है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, प्रयागराज में भी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर में भी सामान्य वर्षा हो सकती है। बताया जा रहा है कि बारिश का यह दौर 24 जुलाई से लेकर 29 या 30 जुलाई तक जारी रह सकता है।
0 Comments