![]() |
Basti News || 29 जुलाई से 3 अगस्त तक एनएच 28 पर नहीं चलेंगे वाहन || रूट डायवर्जन प्लान देखकर करें यात्रा की प्लानिंग |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पवित्र कावड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है। बस्ती पुलिस की ओर से बताया गया है कि एनएच 28 फोरलेन पर रूट डायवर्जन प्लान 29 जुलाई की सुबह 4 बजे से 3 अगस्त की सुबह 8 बजे तक लागू रह सकता है। इस दौरान बस्ती से अयोध्या की ओर कोई वाहन नहीं चलेंगे। सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर की ओर से आने वाले वाहनों को रूट प्लान के अनुसार डायवर्ट कर दिया जाएगा। जिसकी प्लानिंग तैयार कर ली गई है। ऐसे में अगर आप भी 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच लखनऊ या उससे आगे की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं, तो रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही अपनी यात्रा की प्लानिंग तैयार करें।
यह है रूट डायवर्जन प्लान
कांवड़िया वाले वाहनों को फुटहिया से नगर, कलवारी, कप्तानगंज से वापस कर दिया जाएगा। बड़ेबन से शहर क्षेत्र में कांवड़िया वाहन शहर में प्रवेश नहीं करने पाएंगे। पटेल चौक से पचपेडिया की ओर भी कांवड़ियों के वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। हरदिया चौराहा के रास्ते सोनहा व रुधौली की ओर से आने वाले वाहन पटेल चौराहा की ओर डायवर्ट कर दिये जाएंगे। पॉलीटेक्निक चौराहा से पांडेय बाजार की ओर से आने वाले कांवड़ियों के वाहन को चैनपुरवा की ओर से जाने दिया जाएगा।
परसा जाफर के रास्ते मेहदावल की ओर से आने वाले कांवड़ियों के वाहन को रेलवे स्टेशन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें डायवर्ट कर वापस कर दिया जाएगा। परसा जाफर से कड़र मंदिर की तरफ कांवड़ियों के वाहनों को वापस किया जाएगा।
शास्त्री चौक से रामचंद्र शुक्ल तिराहा की ओर से आने वाले कांवड़ियों के वाहनों को रोक कर मूड़घाट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पुराना डाकखाना व कटरा की ओर से आने वाले वाहनों को शास्त्री चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। रामचचंद्र शुक्ल तिराहा व कंपनी बाग की ओर से आने वाले कांवड़ियों के वाहनों को वापस कंपनी बाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। फव्वारा तिराहा कंपनी बाग की ओर से कोई भी कांवड़िया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें कटरा व मालवीय रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। गड़गोड़िया तिराहा पर डारीडीहा चौराहा की ओर से किसी भी कांवड़िया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें डायवर्ट कर वापस कर दिया जाएगा। जिला अस्पताल चौराहा पर डारीडीहा व सोनूपार की ओर से आने वाले कांवड़िया वाहनों को मुंडेरवा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सोनूपार तिराहा पर डारीडीहा की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें, डायवर्ट कर जिला अस्पताल रोड भेजा जाएगा। दक्षिण दरवाजा चौराहा पर किसी भी कांवड़िया वाहन को रेलवे स्टेशन व करूआ बाबा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें डायवर्ट कर रोडवेज व जिला अस्पताल चौराहे की ओर से जाने दिया जाएगा। पांडेय बाजार चौराहा पर पॉलीटेक्निक चौराहा व चैनपुरवा रेलवे ओवरब्रिज की ओर से आने वाले कांवड़िया वाहनों को बस्ती शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को डायवर्ट कर चैनपुरवा की ओर से जाने दिया जाएगा। वहीं, जिगना चौराहा पर मुंडेरवा की ओर से आने वाले कांवड़िया वाहन को रेलवे स्टेशन रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। उन्हें जिला अस्पताल चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। करूआ बाबा तिराहा पर बस्ती रेलवे स्टेशन की ओर किसी भी कांवड़िया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें डायवर्ट कर पांडेय बाजार व दक्षिण दरवाजा के रास्ते जाने दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन बस्ती पूर्वी रेलवे फाटक तिराहा पर रेलवे स्टेशन व जिगना की ओर से आने वाले कांवड़िया वाहनों को कड़र मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें वापस रेलवे स्टेशन रोड व जिगना की ओर जाने दिया जाएगा।
यहां लगेंगे बैरियर
- पुराना डाकखाना चौराहा
- ऑडिटोरियम तिराहा
- चेतक तिराहा
- जेल गेट तिराहा
- सोनूपार तिराहा
- डारोडीहा तिराहा
- डारीडीहा से गड़गोड़िया काशीराम आवास वाले रोड पर
- मोहटा
- राजा चक मोड़ डारीडीहा से पहले
- भदेश्वर नाथ मंदिर के बगल में देवराज मार्ग पर
बस्ती शहर के लिए आपातकालीन रूट डायवर्जन प्लान
- बड़ेबन चौराहा से शहर की ओर आने वाले वाहनों को टोल प्लाजा से पटेल चौक होते हुए पचपेडिया के रास्ते निकाला जाएगा।
- ब्लाक रोड पर बड़ेवन से आने वाले सभी छोटे वाहनों को रौता चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- फव्वारा तिराहा से कंपनी बाग की ओर आने वाले सभी वाहनों को मालवीय रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- दिवानी चौराहा से शास्त्री चौक की ओर से आने वाले सभी वाहनों को न्याय मार्ग से कटरा की ओर तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- मालवीय तिराहा पर गांधीनगर की ओर से आने वाले सभी वाहनों को मालवीय रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- रौता चौराहा पर मालवीय तिराहा से फव्वारा की ओर आने वाले सभी वाहनों को ब्लाक रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- रोडवेज तिराहा पर मालवीय तिराहा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को पचपेडिया रोड, पटेल चौक से गंतव्य को भेजे जाएंगे।
- अस्पताल चौराहा से आने वाले वाहनों को सोनूपार व दक्षिण दरवाजा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- सोनूपार में डारीडीहा की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें डायवर्ट कर जिला अस्पताल रोड की ओर से निकाला जाएगा।
- गड़गोड़िया तिराहा पर डारीडीहा चौराहा की ओर किसी भी कांवड़िया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें डायवर्ट कर वापस कर दिया जाएगा।
0 Comments