Comments

6/recent/ticker-posts

बेटे ने ही की थी बिहारी की हत्या || पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश || हत्या की वजह जान चौंक जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
it-was-son-who-murdered-bihari-police-exposed-murder-case-you-shocked-know-reason-for-murder
बेटे ने ही की थी बिहारी की हत्या || पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश || हत्या की वजह जान चौंक जाएंगे

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीती 11 जुलाई की रात हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। दुबौलिया थाना क्षेत्र के सांड़पुर गांव हुए इस हत्याकांड को बुजुर्ग के बेटे ने ही अंजाम दिया था। वह दूसरी शादी न कराने से पिता से नाखुश था। उसे लगता था कि उसके पिता उससे जलन रखते हैं। आरोपी बेटे को दुबौलिया पुलिस ने बुधवार को विशेषरगंज से गिरफ्तार कर लिया। 

यह थी पूरी घटना

12 जुलाई 2024 को राहुल पुत्र बिहारी निवासी ग्राम सांड़पुर थाना दुबौलिया ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी कि उसके पिता बिहारी (60) पुत्र मेहीलाल की हत्या कर दी गई है। वह बटाई पर कुछ लोगों के खेत बोते थे। बताया कि वह 11 जुलाई की रात घर से खाना खाकर खेत की रखवाली करने चले गए थे। 12 जुलाई की सुबह जब मेरे ताऊ पिता जी को चाय देने गए तो वह चारपाई पर मृत पड़े थे। उनके सिर पर चोट लगी थी और उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-103 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें...

Basti News || बस्ती में बुजुर्ग की हत्या || एएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण || जानें कहां का और क्या है पूरा मामला

मुझसे जलन रखते, दूसरी शादी भी नहीं करवा रहे थे

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच में बिहारी की हत्या के पीछे उसके बेटे राजकुमार (24) नाम सामने आया। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने हैरान कर देने वाली बात बताई। बताया कि उसके पिता उससे जलन रखते थे। क्योंकि वह पिता के साथ खेत में काम करने न जाकर दूसरे किसी के खेत में जाकर काम करता था। उसकी बीवी भी साल 2020 में छोड़कर चली गई थी। वह अपने पिता से दूसरी शादी कराने का दबाव बनाता था। लेकिन उसके पिता मना कर देते थे। इस बीच उसे शराब की लत लग गई। उसके पिता हर समय उसे टोकते व डांटते रहते थे।

इस तरह उतारा मौत के घाट

राजकुमार ने पूछताछ में बताया कि उसका पिता से आए दिन विवाद होता रहता था। 11 जुलाई को उसके शराब पी। रात में भी पिता से झगड़ा हुआ। इसके बाद जब पिता और घर के लोग सोने चले गए तो वह रात में चुपके से खेत की ओर गया। वहां पिता की लाठी पड़ी थी। लाठी से पिता पर प्रहार किया तो वह भागने लगे। उन्हें खेत में दौड़ाकर मारा। सिर में चोट लगने से उनकी जब मौत हो गई तो शव को चारपाई पर रखकर ऊपर से चादर डाल दिया। इसके बाद घर आकर सो गया। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  • थानाध्यक्ष दुबौलिया चन्द्रकान्त पाण्डेय जनपद बस्ती
  • प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती
  • प्रभारी सर्विलांस शशिकान्त जनपद बस्ती
  • एसआई  सुरेन्द्र प्रसाद थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
  • कांस्टेबल अखिलेश यादव, अनुज यादव व दिवाकर पटेल थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
  • हेड कांस्टेबल पवन तिवारी, कांस्टेबल अभिलाष सिंह, सुभेन्द्र तिवारी व किशन सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती
  • हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद बस्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments