Comments

6/recent/ticker-posts

कौन है भारत से लंदन की साईकिल यात्रा पर निकलीं निशा कुमारी || क्या है 15 हजार किलोमीटर साइक्लिंग का उद्देश्य

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
nisha-kumari-on-cycle-trip-india-to-london-what-purpose-cycling-15-thousand-kilometer
कौन है भारत से लंदन की साईकिल यात्रा पर निकलीं निशा कुमारी || क्या है 15 हजार किलोमीटर साइक्लिंग का उद्देश्य

Mountaineer Nisha Kumari || मन में अगर कुछ कर गुजरने का हौसला हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं हो सकती है। ऐसे में पर्वतारोही निशा कुमारी के हौसले को सलाम है। एवरेस्ट की चोटी पर कदमताल कर चुकी निशा कुमारी अब देश और दुनिया को क्लाइमेट चेंज के प्रति आगाह करने के लिए निकली हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी साईकिल को सफर का साथी बनाया है। निशा कुमारी भारत से लंदन तक की यात्रा पर निकली हैं। इस दौरान वह 15000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। उनका लक्ष्य क्लाइमेट चेंज के लिए जिम्मेदार वजहों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। और बताना है कि पौधरोपण करके इस समस्या से आने वाली पीढ़ी को काफी हद तक छुटकारा दिलाया जा सकता है।

कौन हैं पर्वतारोही निशा कुमारी

निशा कुमारी के नाम एक नहीं कई सारी उपलब्धियां दर्ज हैं। निशा कुमारी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को भी फतह कर चुकी हैं। वह 17 मई 2023 को नेपाल में स्थित माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराया था। वहीं, अब वह भारत से लंदन तक की यात्रा पर निकली हैं। इस दौरान वह जहां भी जा रही हैं। वहां पौधारोपण कर रही हैं और लोगों को जीवन में कम से कम एक पौधा लगाने की अपील भी कर रही हैं। उनके इस पहल को हर कोई सलाम कर रहा है। निशा कुमारी का कहना है कि क्लाइमेट चेंज के कारण बाढ़, सूखा जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। कभी तेज गर्मी पड़ रही है, तो कहीं ज्यादा बरसात हो रही है। इससे छुटकारा पाने के लिए एकमात्र उपाय है कि पर्यावरण को किसी तरह से सुरक्षित किया जा सके। इसके लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है।

वड़ोदरा से शुरू की लंदन की यात्रा

पर्वतारोही निशा कुमारी के साथ उनके कोच निलेश बारोट भी मौजूद हैं। जो पूरे सफर में उनकी हर तरह से मदद करेंगे और उनके स्वास्थ्य व अन्य जरूरत की निगरानी करेंगे। निशा कुमारी मंगलवार को बस्ती पहुंचीं। यहां उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। निशा कुमारी ने बताया कि उन्होंने भारत से लंदन तक की साइकिल यात्रा की 23 जून से बड़ोदरा से शुरू की है। 23 जुलाई को बस्ती पहुंची। यह यात्रा नेपाल, तिब्बत, चीन, मास्को होते हुए 12 अक्टूबर को लंदन पहुंचेगी। निशा कहती हैं कि वह हर दिन कम से कम 100 किलोमीटर साईकिल चलाने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह 12 अक्टूबर तक लंदन पहुंच जाएंगी।

बस्ती में निशा का हुआ भव्य स्वागत

पर्वतारोही निशा कुमारी के उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद पहुंचने पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल की ओर से औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार में भव्य स्वागत किया गया। यहां निशा कुमारी ने अपने विचार छात्रों के साथ साझा किए। इस मौके पर रोटेरियन एलके पांडेय, मारकंडेय सिंह, प्रधानाचार्य संगीता सिंह, योगेश शुक्ला, पी मुखर्जी, अंजू वर्मा आदि मौजूद रहे। रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल की ओर से पर्वतारोही निशा कुमारी वह उनके कोच निलेश बारोट को स्मृति चिन्ह और रोटरी का फॉरवे टेस्ट देकर भी सम्मानित किया गया। निशा कुमारी ने इस मौके पर दुबखरा में पौधरोपण करने के पश्चात वह गोरखपुर के लिए रवाना हो गईं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments