![]() |
यूपी के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट || गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश || जानें आज का मौसम |
UP Weather Update Today || उत्तर प्रदेश में जमकर हो रही मानसूनी बरसात अब मैदानी इलाकों में मुश्किल का सबक बनने लगी। किसानों के चेहरे तो खुशी से चमक रहे हैं, लेकिन शहरी इलाकों में जल भराव के चलते कई इलाकों में मुश्किल भरे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आशंका व्यक्त की गई है कि सोमवार से लेकर मंगलवार, बुधवार तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वर्षा जारी रहेगी। जिन 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उसमें पूर्वांचल के तमाम जिले शामिल है।
गरज-चमक के साथ होगी बारिश, रहें सावधान
उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद से यह आशंका बढ़ गई है कि अभी कुछ दिनों तक पूर्वांचल में भारी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। आशंका यह भी व्यक्त की गई है कि इस दौरान बारिश के समय तेज हवाएं भी चलेंगी और बिजली भी कड़क सकती है। ऐसे में शहरी इलाकों में बारिश के दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं, धान की रोपाई में जुटे किसानों के लिए भी यह संदेश दिया गया है कि बारिश के दौरान खेतों में काम करने से बचें। अगर तेज हवा या बिजली कड़कने की स्थिति बनती दिख रही है तो सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
यूपी के इन 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश के जिन 12 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उसमें लखनऊ और उसके आसपास के जिले और पूर्वांचल के कई जिले शामिल हैं। आईएमडी के मुताबिक बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा आदि जिले शामिल हैं। वहीं, लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार झांसी, जालौन, इटावा, ललितपुर, औरैया, मैनपुरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, देवरिया समेत अन्य कई जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
किसानों के लिए अनुकूल है मौसम
समूचे उत्तर भारत में इस समय धान की रोपाई अंतिम चरण में है। इस दौरान मानसून का रुख देखते हुए किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है। धान की रोपाई के लिए उन्हें निजी संसाधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है। इस बार जून के अंतिम सप्ताह से ही मानसून की बारिश इस कदर हो रही है कि खेतों में पानी लग गया है और धान की रोपाई आसानी से हो जा रही है। मौजूदा समय में अधिकांश किसानों ने धान की रोपाई कर ली है। खेतों में उनके पौधे भी जड़ पकड़ लिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बारिश का यही रुख रहा तो इस बार धान का उत्पादन बेहतर स्थिति में आ सकता है। वहीं धान की फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है।
0 Comments