![]() |
यूपी का मौसम || उमस भरी गर्मी से हर कोई बेहाल || जानें फिर कब से शुरू होगी बारिश |
Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || Up Ka Mausam || उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस भरी गर्मी से हर कोई बेहाल है। मानसून कमजोर पड़ चुका है और बारिश का कहीं नामोनिशान नहीं है। ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम के इस रुख से हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। शहरों में तापमान में वृद्धि होने लगी है। तो ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम की यह बेरुखी किसानों की चिंता बढ़ाने वाली है। उन्हें अब धान की फसल को लेकर चिंता होने लगी है कि बारिश का यही रुख रहा तो आने वाले दिनों में क्या होगा। अगर बारिश नहीं होती है तो इसका असर धान की पैदावार पर भी पड़ सकता है।
पूर्वांचल में एक सप्ताह से थम गई है बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इन दोनों बेतहाशा गर्मी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। हालांकि तापमान अभी 40 डिग्री के नीचे है, लेकिन उमस के चलते 32 से 33 डिग्री का तापमान भी बेहाल कर देने वाला लग रहा है। इस वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। दरअसल पूर्वांचल में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थम सा गया है। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही बरकरार है, लेकिन बारिश की बूंदे न पड़ने से स्थिति नाजुक होने लगी है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में मानसून इन दोनों कमजोर पड़ चुका है। हालांकि इसके दोबारा सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में की स्थितियां फिर से मानसून के लिए अनुकूल हो सकती हैं।
सोमवार से पूर्वांचल में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार मानसून शनिवार या रविवार से एक बार फिर सक्रिय होने की स्थिति में आ सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सोमवार से बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो सकता है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के क्षेत्र में छिटपुट इलाकों में बारिश अभी भी हो रही है। लेकिन पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश न के बराबर हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ समेत आसपास के कई जिलों में सोमवार से मौसम बदल सकता है।
किसान कर रहे है बारिश का इंतजार
उत्तर भारत में इस समय मानसून कमजोर स्थिति में है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो-तीन दिन में मानसून तक के उत्तर भारत में सक्रिय होने की स्थितियां बन सकती हैं। यह किसानों के लिए अच्छी खबर मानी जा सकती है। क्योंकि मौजूदा समय में समूचे उत्तर भारत में धान की फसल की रोपाई हो चुकी है। इस समय खेतों में पानी भरा रहना बेहद जरूरी है। ऐसा मानसून के अच्छी स्थिति में होने और सामान्य से अधिक वर्षा होने की स्थिति में ही संभव है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बारिश एक बार फिर किसानों के चेहरे पर रौनक ला सकती है। क्योंकि पूर्वांचल के तमाम जिलों में किसान इन दिनों बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
0 Comments