![]() |
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || अपहरण के बाद मोहित यादव की कर दी गई थी हत्या || कुआनो में फेंक दिया था। अभी तक तलाश जारी |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बहुचर्चित मोहित यादव अपहरण कांड का बस्ती पुलिस ने बुधवार को जब पर्दाफाश किया तो सब हैरान रह गए। उम्मीद थी कि मोहित यादव सकुशल है, लेकिन पकड़े गए आरोपियों ने कुबूल किया कि उन सभी में अपहरण के बाद मोहित की हत्या कर दी थी और उसके शव को कुआनो नदी में बहा दिया था। इसी के चलते बस्ती पुलिस कई दिनों से कुआनो नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि मोहित यादव के शव की तलाश अभी जारी है।
तीन और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि इस अपहरण कांड का पर्दाफाश करने में कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी व सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से लगी थी। मामले में एपीएन डिग्री कॉलेज के छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख, अनुद्राक्ष पाण्डेय को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आदित्य विक्रम सिंह (23) पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चंगेरवा बाबू थाना लालंगज जनपद बस्ती, प्रेरित पाल उर्फ गोरख (24) पुत्र विरेन्द बहादुर पाल निवासी ग्राम भरवलिया थाना लालगंज जनपद बस्ती को जिगना चौराहा से गिरफ्तार किया गया। वहीं, अनुद्राक्ष पाण्डेय पुत्र सम्पूर्णा पाण्डेय निवासी डोमसरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया गया है।
इस तरह अंजाम दी थी घटना
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद जो भी जानकारी सामने आई है उसके आधार पर विवेचना आरंभ कर दी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोहित यादव ने सत्यम कसौधन को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था। जिससे वह उसे ब्लैकमेल करता रहता था, जिसे हटाने के लिए मोहित को अगवा कर मारपीट कर घाघरा, कुआनो नदी में शव को फेंक दिया गया था। शव की तलाश की जा रही है। गोताखोरों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी, अपाचे मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व मोहित यादव का एक मोबाइल, कॉल लेटर, रजिस्ट्रेशन पेपर भी बरामद कर लिया गया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
12 जुलाई 2024 को अविनाश सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय गांधी नगर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 12 जुलाई को दिन में 2 बजे मोहल्ले के लोगों ने फोन कर बताया कि आपके घर में मारपीट व तोड़-फोड़ की जा रही है, जब वह घर पहुंचे तो पाया कि उनके यहां किराए पर रहने वाले मोहित यादव (अपहृत) उर्फ रत्नेश यादव पुत्र स्व.मुकेश यादव को कुछ लोग जबरन पकड़ कर ले जा रहे हैं। तहरीर में छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह, पुलकित गर्ग, सत्यम कसौधन, मोनू, सैय्यद इल्हान व अन्य लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर तिवारी मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
प्रभारी एसओजी जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
प्रभारी सर्विलांस टीम शशिकांत मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
0 Comments