Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य समन्वयक बने डॉ. सर्वेष्ट मिश्र

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
dr-sarvesht-mishra-became-state-coordinator-vidyarthi-vigyan-manthan-basti
बस्ती में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य समन्वयक बने डॉ. सर्वेष्ट मिश्र

Basti News || जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ.सर्वेष्ट मिश्र को देश भर में विज्ञान प्रसार को समर्पित संस्था विज्ञान भारती की ओर से संचालित कार्यक्रम विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य समन्वयक के दायित्व मिला है। विज्ञान भारती के प्रांत अध्यक्ष योगेंद्र पाल कोहली और महासचिव शैलेन्द्र त्रिपाठी ने इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए को पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।

उनके द्वारा यह बताया गया है कि विज्ञान भारती द्वारा संचालित विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक ऐसी पहल है जो भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त संगठन विज्ञान प्रसार और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से अनुसमर्थित है। यह संस्था देश भर में कक्षा 6 से 11 तक के स्कूली बच्चों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करती है जिसका लक्ष्य वैज्ञानिक क्षमता वाले युवा दिमागों की पहचान करना है। जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 

जनपद स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाती है और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की पुरस्कार तथा अन्य सम्मान प्रदान करती है। उल्लेखनीय है कि सर्वेष्ट मिश्र पीएम श्री विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक हैं। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक के रूप में पिछले 8 वर्षों से जनपद में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें  राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का कार्य किया है। डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने यह दायित्व मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम के अंतर्गत गोरक्ष प्रांत में अधिक से अधिक छात्र- छात्राओं की प्रतिभागिता हो और उनकी विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वह स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने डॉ सर्वेष्ट मिश्र को इस कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु आदेशित करते हुए उन्हें 21 जुलाई को चंडीगढ़ में आयोजित इसकी राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने का आदेश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार में डॉ.सर्वेष्ट मिश्र को यह महत्वपूर्ण दायित्व मिलने की बधाई दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments