Comments

6/recent/ticker-posts

यूपी में इस दिन से बदलेगा मौसम || उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत || जानें कब से फिर होगी बारिश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
weather-will-change-up-this-day-relief-from-humid-heat-rain-again
यूपी में इस दिन से बदलेगा मौसम || उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत || जानें कब से फिर होगी बारिश

Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || Up Ka Mausam || उत्तर प्रदेश में इस बार जब मानसून ने दस्तक दी, तो लगा कि मई जून की चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाएगी। कुछ वक्त के लिए राहत मिली भी, लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह में मानसून के कमजोर पड़ने से उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर थम सा गया। छिटपुट इलाकों में हल्की-फुल्की वर्षा से उमस इस कदर बढ़ गई कि लोग बेचैन हो उठे। अब लोगों को एक बार फिर से बारिश का इंतजार है। लेकिन अभी अगले दो-तीन दिन बारिश होने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानी 19 जुलाई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। तब पूर्वांचल के कई जिलों से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में एक बार फिर बारिश शुरू हो सकती है।

यूपी के 35 जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानी 19 जुलाई से उत्तर प्रदेश में मौसम बदल सकता है। मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार माना जा रहा है कि दो-तीन दिन के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के जिलों में बारिश शुरू हो सकती है। यहां बारिश शुरू होने के साथ ही पूर्वांचल के भी कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। तब बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया समेत कई जिलों के लोगों को उमस भरी गर्मी से एक बार फिर राहत मिल जाएगी। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में आने वाले दो-तीन दिनों में एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मौसम कुछ नया रुख अख्तियार कर सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से आने वाले कुछ दिनों में मौसम का जो रुख बताया जा रहा है। उसके अनुसार लखनऊ के आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। बताया जा रहा है कि कानपुर देहात, कन्नौज, कानपुर नगर, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया, इटावा, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की जा रही है। इन जिलों में बारिश के वज्रपात की आशंका व्यक्त की गई है। वहीं, पूर्वांचल की बात करें तो गोरखपुर में बुधवार और बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे। उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा। संतकबीरनगर, देवरिया और बस्ती व इसके आसपास के जिलों में भी बादल छाए रहने की संभावना रहेगी। लेकिन उमस भरी गर्मी अभी 2 दिन तक जारी रहेगी।

अगले सप्ताह जोर पकड़ेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में अगले सप्ताह एक बार फिर मानसून जोर पकड़ सकता है। दरअसल मानसून टर्फ के दक्षिण की ओर खिसकने की वजह से उत्तर प्रदेश से मानसून कमजोर पड़ा है। लेकिन अगले सप्ताह तक स्थितियां फिर से बारिश के लिए अनुकूल हो सकती हैं। तब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से लेकर मध्य उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार बनने लगेंगे। लेकिन तब तक के लिए समूचे उत्तर भारत में उमस गर्मी लोगों को बहाल करती रहेगी। लेकिन जब मेघ बरसेंगे तब गरज चमक के साथ जमकर बरसात होने की उम्मीद रहेगी। यह बारिश आम लोगों को जहां गर्मी से राहत दिलाएगी। वहीं किसानों के लिए यह बेहद राहत देने वाली बारिश होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments