![]() |
यूपी का मौसम || तेज धूप और उमस भरी गर्मी पर शिकंजा कसने लौट रहा मानसून || यूपी के 75 जिलों में होगी बारिश |
Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || Up Ka Mausam || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। जिस जुलाई में मानसून जम कर बरसता है। उस समय तेज धूप खिल रही है। उमस भरी गर्मी से समूचे उत्तर भारत के लोग बेहाल हैं। हालांकि मौसम विभाग की ओर से इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। वह यह कि अगले कुछ घंटे में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा होने की आशंका व्यक्त की गई है। इसमें पूर्वांचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के अधिकांश जिले शामिल हैं। ऐसे में अगर बारिश होती है, तो एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मौसम खुशनुमा होने की उम्मीद बढ़ जाएगी। इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से कब सक्रिय होगा? उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से राहत कब मिलेगी? पूर्वांचल में बारिश कब होगी? जैसे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।
सोमवार से शुरू हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर जो राहत भरी खबर सामने आई है, उसके अनुसार सोमवार से उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, में अच्छी वर्षा हो सकती है। वहीं, संभल, सीतापुर, बहराइच, ज्योतिबा फुले नगर, बिजनौर, बदायूं और गाजियाबाद में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक इन जिलों में बारिश के साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल जाएगी। बता दें कि, इन जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश की बूंदे न के बराबर गिरी हैं। ऐसे में यहां गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है।
पूर्वांचल में होगी जमकर बारिश
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भी सोमवार से बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो सकता है। यानी कि अगले कुछ घंटे में ही मौसम का रुख बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, उन्नाव, बलिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, हरदोई, मऊ, चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी, मऊ, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, कौशांबी, चित्रकूट, अमेठी, अयोध्या, फतेहपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़ व हाथरस समेत तमाम जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
पश्चिमी यूपी व बुंदेलखंड में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से और बुंदेलखंड में भी अगले कुछ घंटे में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के तमाम जिले शामिल हैं। महोबा, झांसी, हमीरपुर, औरैया, जालौन, ललितपुर, झांसी, इटावा, मैनपुरी, कानपुर, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, आगरा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और शामली तक आसमान से बारिश की राहत भरी फुहारें पड़ सकती हैं।
फिर से खिल जाएंगे किसानों के चेहरे
उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में किसानों की चिंता धान की फसल को लेकर बढ़ने लगी है। शुरुआती मानसूनी बरसात में किसानों ने धान की रोपाई तो कर दी, लेकिन अब खेतों में पानी सूखने लगा है। ऐसे में धान की पौध के मुरझाने या पीले पड़ने की आशंका बढ़ने लगी है। ऐसे में अगर समय रहते बारिश नहीं होती है, तो किसानों की चिंता और बढ़ जाएगी। ऐसी स्थिति में उन्हें निजी संसाधनों से खेतों में पानी भरना पड़ेगा। वहीं, अगर मौसम विभाग की संभावना के अनुसार बारिश हो जाती है, तो किसानों के चेहरे पर एक बार फिर से चमक लौट आएगी।
0 Comments