Comments

6/recent/ticker-posts

कौन थे भारत रत्न डॉ. विधान चंद्र राय || इन्हीं की याद में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे || जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
who-was-bharat-ratna-dr-vidhan-chandra-rai-doctors-day-celebrated-in-his-memory-know-interesting-facts-related-to-his-life
कौन थे भारत रत्न डॉ. विधान चंद्र राय || इन्हीं की याद में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे || जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

Up Basti News || Bharat Ratna Dr. Vidhan Chandra Rai || डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है? डॉ. विधान चंद्र राय कौन थे? डॉक्टर्स डे का जिक्र आते ही, यह सवाल काफी अहम हो जाता है। तो आपको बता दें कि डॉ.विधान चंद्र राय पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री थे। उन्हें भारत रत्न से भी विभूषित किया गया है। उनके जन्म दिवस को भारत में हर साल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। डॉ.विधान चंद्र राय स्वयं भी एक प्रख्यात चिकित्सक और कुशल राजनीतिज्ञ थे। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में डॉ.विधान चंद्र राय को डॉक्टर डे के मौके पर याद किया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में लोगों को बताया। इसमें से कुछ प्रेरणा दायक तथ्य ऐसे हैं, जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं।

पांच साल में 5 रुपये की पुस्तकें खरीद पाए

बस्ती जिले के प्रख्यात चिकित्सक व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व सचिव डॉ.रंगजी द्विवेदी ने डॉ. विधान चंद्र राय के जीवन से जुड़े कई तथ्यों को सबके सामने रखा। उन्होंने बताया कि डॉ.विधान चंद्र राय अपने 5 वर्षों के अध्ययन काल में सिर्फ 5 रुपये की ही पुस्तक खरीद पाए थे। बाकी की पुस्तकों के लिए उन्हें पुस्तकालय और अपने शुभचिंतकों पर निर्भर रहना पड़ा था। डॉ.विधान चंद्र राय ने अपने अध्ययन काल में घोर संकट का सामना भी किया। लेकिन, अपने संघर्षों और जुझारुपन की बदौलत वह चिकित्सा के क्षेत्र से लेकर राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसा काम कर गए कि उन्हें सैकड़ों हजारों वर्षों तक याद किया जाता रहेगा।डॉ.विधान चंद्र राय चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत हैं।

डॉ. राय चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्रोत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ.विधान चंद्र राय देश और दुनिया के सभी चिकित्सकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनका संपूर्ण जीवन ही समाज सेवा और मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा। अगर हम उनके आदर्शों के कुछ अंश को भी अंगीकार कर लेते हैं, तो यह देश और समाज में बड़ा बदलाव ले आने के लिए काफी होगा। डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने आईएमए के सदस्यों की ओर से मिले सहयोग और महत्वपूर्ण सांगठनिक योगदान के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि   वह चाहेंगे कि चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाले युवा डॉ. विधान चंद्र राय के बारे में पढ़ें और उन्हें जानें। कि किस तरीके से उन्होंने चिकित्सा, राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है।

चिकित्सा का क्षेत्र मानवीय संवेदना से जुड़ा

आईएमए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.अश्वनी कुमार सिंह ने चिकित्सकों को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा है। हम सभी चिकित्सकों से बेहतर इस बात को कोई नहीं समझ सकता है। उन्होंने कहा कि धन का अर्जन तो सभी का उद्देश्य है। लेकिन, हम चिकित्सक अगर मानव सेवा और संवेदनाओं को दरकिनार कर दें तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। कार्यक्रम का संचालन आईएमए के सचिव डॉ. नवीन कुमार चौधरी ने किया। संरक्षक डॉ. केके तिवारी ने डॉ. राय को चिकित्सकों का गौरव बताया। साथ ही कहा कि चिकित्सकों का समाज में अति महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन समाज को भी चिकित्सकों को और उनकी सेवा को समझना और सम्मान करना होगा।

इन्हें किया गया सम्मानित

डाक्टर्स डे के मौके पर कृषि क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान प्राप्त डॉ. रामचेत चौधरी को कृषि गौरव, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र को शिक्षाश्री, समाजसेवा के क्षेत्र में मार्ग दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुचाने वाले हाई देवदूत प्रमोद ओझा को सेवाश्री तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में बेबाकी और निष्पक्षता से अपनी पहचान बनाने वाले पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को पत्रकार गौरव सम्मान से नवाजा गया। आईएमए की मिशन पिंक हेल्थ विंग टीम को भी प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें आईएमए की मिशन पिंक हेल्थ विंग टीम की अध्यक्ष डॉ.कैप्टन पुष्पलता मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ.अलका शुक्ला तथा सचिव डॉ.ऊषा सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

यह विभूतियां रहीं मौजूद

डॉ.एपीडी द्विवेदी, डॉ.एमपी सिंह, डॉ.पीके श्रीवास्तव, डॉ.एमएम सिंह, डॉ.दीपक श्रीवास्तव, डॉ.पीके श्रीवास्तव, डॉ.प्रमिला सिंह, डॉ.एआर खान, डॉ.सत्येंद्र राय, डॉ.शैलेंद्र चौधरी, डॉ.तैयब अंसारी, डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ.आभा सिंह, डॉ.बीपी त्रिपाठी, डॉ.मोहम्मद आसिम फारुकी, डॉ. प्रमोद चौधरी, डॉ. सीएल कन्नौजिया, डॉ.सोनल सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, लवकुश पटेल।

Post a Comment

0 Comments