Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन || व्यापक आंदोलन की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-congress-protest-against-power-cut-warning-mass-movement
Basti News || बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन || व्यापक आंदोलन की चेतावनी

Basti News || अघोषित बिजली कटौती समेत अन्य मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस मुख्यालय से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। पूर्व विधायक अंबिका सिंह व जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे ज्ञानू ने कहा कि सरकार अपनी ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भी बिजली नहीं दे पा रही है। केवल बातें की जा रही हैं। जिससे जनता को राहत मिलने वाली नहीं है। यही हाल रहा तो कांग्रेस आने वाले दिनों में जन समस्याओं को लेकर व्यापक आंदोलन करेगी।

पूरी नींद भी नहीं ले पा रही आम जनता

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ने कहा कि बस्ती जिले में बिजली कटौती का हाल बेहाल है। जनता पूरी नींद भी नहीं ले पा रही है। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जनता की नहीं अफसर की बातों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसलिए समस्याएं यथावत बनी हुई है और जनता परेशान है। ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। यह भी आरोप लगाया कि अफसर और नेता एसी में रहे हैं। इसलिए उन्हें जनता के दर्द का एहसास नहीं हो पा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी जिले में व्यापक आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।

सड़कें खराब, अधिकांश रोड लाइट भी नहीं जलती

जिला अध्यक्ष ने कहा कि घोषित विद्युत कटौती के साथ-साथ लो वोल्टेज व हाई वोल्टेज की समस्या से भी जनता त्रस्त है। भीषण उमस भरी गर्मी में जनता त्राहि त्राहि कर रही है। कई इलाकों में अक्सर घंटों बिजली गुल रहती है। लोकल फल ठीक करने में निर्धारित समय से ज्यादा का वक्त लग जाता है। रेलवे स्टेशन से लेकर सुभाष तिराहा तक पांच किलोमीटर की सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बन चुके हैं। सड़कों के बीच बने डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं 60 फ़ीसदी से ज्यादा रोड लाइट जलती ही नहीं है। ऐसे में आम जनता की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

यह रहे मौजूद

ज्ञापन व प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता मो. रफीक खां, अनिरूद्ध त्रिपाठी, देवी प्रसाद पांडेय, शकुंतला देवी, विश्वनाथ चौधरी, महेंद्र श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद मिश्रा, जयंत चौधरी, राज बहादुर निषाद, दूधनाथ पटेल, ज्ञान प्रकाश पांडेय, डीएम शास्त्री, लालजीत पहलवान, मुकुल प्रताप नारायण पांडेय, विनोद रानी आहूजा, नीलम विश्वकर्मा, अलीम अख्तर, शौकत अली नन्हू, अशोक श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, सुनील पांडेय, जितेंद्र चौधरी, दिलीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments