![]() |
UP Weather || यूपी का मौसम || राजधानी लखनऊ में बारिश और पूर्वांचल में तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहाना |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। उमस भरी गर्मी का दौर एक बार फिर गुजर चुका है। उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं, शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बारिश शुरू हो गई। जिससे वहां लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। वहीं, शनिवार को मौसम में एक बदलाव और देखने को मिला। वह यह कि, शनिवार को तेज हवाओं के चलने का दौर शुरू हो गया है। तेज हवाओं के चलने से उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं, आसमान में बादलों की आवाजाही तेज हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोग
बता दें कि, जिस समय उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केरल जैसे तमाम राज्यों में बारिश ने कहर बरपा रखा था। उस समय उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में धूप खिल रही थी। जिसके चलते उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए थे। हालात इस कदर चुनौती भरे हो गए थे कि पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा था। दिन हो या रात कूलर और पंखे भी काम करना या कहें कि असर दिखाना बंद कर दिए थे। ऐसे में लोग सिर्फ इस बात का इंतजार कर रहे थे कि उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? पूर्वांचल में बारिश कब होगी? पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? उत्तर प्रदेश में दोबारा मानसून कब सक्रिय होगा? पूर्वांचल में मानसून कब सक्रिय होगा? पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून कब सक्रिय होगा? गोरखपुर में बारिश कब होगी? बस्ती में बारिश कब होगी? लखनऊ में बारिश कब होगी? कानपुर में बारिश कब होगी? तो आम जनता के इस सवालों का जवाब मौसम विभाग ने दे दिया है। मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। टर्फ लाइन उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर चुकी है। जिससे अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में अगले दो से तीन दिनों के भीतर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। आसमान में बादलों की मौजूदगी पहले से ज्यादा देखने को मिल रही है। इससे इस आशंका को बल मिल रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में अगले 1 से 2 दिनों के भीतर अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है। वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, संभल, अमरोहा आदि जिलों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा लखनऊ में शनिवार शाम से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। इसका असर उसके आसपास के जिलों में जैसे सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, कानपुर आदि जिलों में भी देखने को मिल सकता है।
किसानों के चेहरे लौटने लगी रौनक
उत्तर प्रदेश में मानसून के दोबारा सक्रिय होने और तमाम जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है। बता दें कि, धान की रोपाई होने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के तमाम जिले में बारिश थम गई थी। जिसके चलते धान के खेतों में पानी सूखने लगा था। जिससे किसान चिंतित होने लगे थे। किसानों का मानना था कि अगर इस समय मानसून की बारिश नहीं होती है। तो धान की पैदावार पर इसका असर पड़ सकता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से किसानों के मन में एक बार फिर यह उम्मीद जगह बनाने लगी है कि आने वाले समय में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है और धान की पैदावार भी अच्छी हो सकती है।
0 Comments