Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || परियोजनाओं के संबंध में अधूरी जानकारी या गलत रिपोर्ट फीडिंग कराने वाले नोडल अधिकारियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही: कमिश्नर

basti-news-strict-action-taken-against-nodal-officers-who-feed-incomplete-information-wrong-reports-regarding-projects-commissioner
Basti News || परियोजनाओं के संबंध में अधूरी जानकारी या गलत रिपोर्ट फीडिंग कराने वाले नोडल अधिकारियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही: कमिश्नर

Basti News || 50 लाख एवं उससे अधिक की निर्माण कार्यो की समीक्षा (सड़कों को छोड़कर) करते हुए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया कि परियोजनाओं के संबंध में अधूरी जानकारी/गलत रिपोर्ट फीडिंग कराने वाले नोडल अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में डिप्टी सीएम द्वारा परियोजनाओं के संबंध में मण्डलों में नोडल के माध्यम से संज्ञान लिया जा रहा है। अधिकारीगण विशेष सतर्कता बरतते हुए निर्धारित समय में परियोजनाओं को पूर्ण कराएं। अनारम्भ परियोजनाओं को यथाशीघ्र शुरू कराएं।समीक्षा में उन्होंने पाया कि मण्डल में कुल 501 परियाजनाओं/कार्यों के सापेक्ष 123 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भौतिक प्रगति की यह स्थिति ठीक नहीं है। इस संबंध में उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण को निर्देशित किया कि निर्धारित समय में लक्षय न पूरा करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

आयुक्त ने खराब प्रगति वाली कार्यदायी संस्था यूपी सिडको, सेतु निगम, आवास-विकास परिषद के अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्य में प्रगति न दिखायी देने पर उच्च स्तर पर विभागीय कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने बताया कि जनपद बस्ती के सभी कस्तूरबा बालिका विद्यालय के भवन को कार्यदायी संस्था द्वारा हैण्डओवर कर दिया गया है। बताया कि पुलिस से संबंधित थाना गौर में भूमि विवाद के निस्तारण में कार्यवाही की गई है, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेंगा। 

बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, जयेन्द्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, डीएचओ अरूण कुमार तिवारी, डीडी अल्पसंख्यक प्रियंका अवस्थी, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राय, एसी विद्युत सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments