![]() |
दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति || यहां करें आवेदन || जानिए कब है आवेदन की अंतिम तिथि |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के आर्थिक रूप से पिछले दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यह खुशखबरी छात्रवृत्ति से जुड़ी है। इसके बारे में बस्ती जिले के प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय की ओर से जानकारी दी गई है। उनकी ओर से बताया गया है कि आर्थिक रूप से पिछले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारत सरकार की ओर दी जाती है छात्रवृत्ति
प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री प्रकाश पांडेय ने बताया कि जनपद बस्ती के सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना संचालित की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य है, आर्थिक रूप से पिछले दिव्यांग छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक सशक्तिकरण करना है। इस योजना के तहत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इस तरह छात्रवृत्ति का किया जाता है निर्धारण
- प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 9 और कक्षा 10 के लिए
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 11 से स्नातकोत्तर डिग्री व डिप्लोमा के लिए
- उच्च श्रेणी शिक्षा (टॉप क्लास) छात्रवृत्ति (शिक्षा के उत्कृष्टता में अधिसूचित संस्थानों में स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर डिग्री व डिप्लोमा)
- राष्ट्रीय ओवरसीज छात्रवृत्ति (विदेश स्थित विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर डिग्री पीएचडी)
- राष्ट्रीय फेलोशिप (भारतीय विश्वविद्यालय में एमफिल और पीएचडी)
- दिव्यांग छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग (ग्रुप क और ख पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं और तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं)
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय की ओर से बताया गया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित केंद्र पोषित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास की छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (www.scholarships.gov.in) या राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं। छात्रवृत्ति की पात्रता की शर्तें एवं विस्तृत जानकारी भारत सरकार के दिशा निर्देशों में वर्णित प्रतिबंधों के अनुसार होगी। योजना से संबंधित विवरण, विस्तृत दिशा निर्देश, पात्रता मानदंड एवं आवेदन भरने के लिए अनुदेश छात्रवृत्ति संबंधी बेवसाइट www.scholarships.gov.in व www.depwd.gov.in पर भी उपलब्ध है। प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय की ओर से बताया गया की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। जबकि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है।
0 Comments