Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले के सीएमओ, सीएमएस, अपर जिला अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक बुधवार देर रात अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए। अचानक पहुंचे आला अधिकारियों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी कमियां पाई गई, उन्हें दूर करने के लिए निर्देश दिए गए।
अस्पताल का किया निरीक्षण
सीएमओ डॉक्टर रामशंकर दूबे, सीएमएस, एडीएम प्रतिपाल चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह बुधवार रात सदर अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी से लेकर पूरे अस्पताल परिसर का अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बात की और उनकी समस्याओं को जाना। आला अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाईं। उन्हें दुरुस्त करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों के अचानक सदर अस्पताल पहुंचने से काफी देर तक हड़कंप की स्थिति रही।
0 Comments