Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || विद्यार्थी विज्ञान मंथन ऑनलाइन परीक्षा देकर बच्चे कर सकेंगे देश के उत्कृष्ट शोध संस्थानों का भ्रमण

basti-news-vidyarthi-vigyan-manthan-children-will-be-able-visit-excellent-research-institutes-country-by-giving-online-exam
Basti News || विद्यार्थी विज्ञान मंथन ऑनलाइन परीक्षा देकर बच्चे कर सकेंगे देश के उत्कृष्ट शोध संस्थानों का भ्रमण

Basti News || भारत सरकार के राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, कोलकाता के सहयोग से विज्ञान भारती द्वारा आयोजित देश के सबसे बड़े ओलंपियाड विद्यार्थी विज्ञान मंथन में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राएं देशभर के उत्कृष्ट शोध संस्थानों में भ्रमण करने और स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर पा सकते हैं। इसमें प्रतिभाग करने हेतु कक्षा 6 से 11 तक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं vvm.org.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होकर विभिन्न प्रकार की सुविधायें प्राप्त कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रांत समन्वयक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि छात्र छात्राओं के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसकी परिकल्पना छात्रों में वैज्ञानिक योग्यता वाले प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान करने के लिए की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना, स्कूली बच्चों को पारंपरिक से आधुनिक तक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दुनिया में भारत के योगदान के बारे में शिक्षित करना, वैज्ञानिक सोच रखने वाले छात्रों की पहचान करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करना, कार्यशालाओं और अन्य आयोजनों के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना, छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार करने के लिए सलाहकार प्रदान करना, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफल विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करना तथा विजेताओं के लिए देश के विभिन्न अनुसंधान एवं विकास संस्थानों में एक्सपोज़र विजिट आयोजित करना है। 

इस परीक्षा में 6 वीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र छात्राएं 15 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इसमें भाग ले सकते हैं। परीक्षा 23 अक्टूबर 2024 या 27 अक्टूबर 2024 को ऑनलाइन मोड होगी। परीक्षा का पहला चरण ऑनलाइन होगा जबकि दूसरा और तीसरा चरण ऑफलाइन होगा। परीक्षा का समय: प्रातः 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक केवल 90 मिनट का मिनट होगा।

परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रत्येक राज्य के प्रत्येक वर्ग के शीर्ष 20 रैंकर्स को एक या दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर (एसएलसी) में भाग लेने हेतु चयनित जाएगा। शिविर राज्य के किसी भी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय शिविर में अनुप्रयोग उन्मुख बहुविकल्पीय प्रश्न,व्यवहारिक गतिविधियाँ, अवलोकन और विश्लेषण, परिस्थितिजन्य समस्या सुलझाने की क्षमता और अन्य गतिविधियों की एक श्रृंखला शामिल होगी। इसी तरह प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो छात्रों यानी प्रत्येक राज्य से कुल 12 छात्रों को दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिविर में वैज्ञानिक समझ, नवाचार, रचनात्मकता, आउट-ऑफ-बॉक्स सोच और नेतृत्व गुणवत्ता का आकलन करने के लिए प्रस्तुतियाँ, गतिविधियाँ शामिल होंगी। 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सृजन इंट्रनशिप के लिए चयनित किया जाएगा और देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं या डीआरडीओ जैसे प्रमुख अनुसंधान संस्थानों, इसरो, सीएसआईआर, बीएआरसी आदि में से किसी एक में प्रशिक्षण व इंटर्नशिप में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2000 रुपये की भास्कर छात्रवृत्ति की सुविधा भी चयनित और और पात्र छात्रों को प्रदान करेगा।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु शिक्षा निदेशक द्वारा पत्र जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल तथा बीएसए अनूप कुमार ने सभी विद्यालयों को आदेश जारी कर इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को नामांकित करने का निर्देश दिया है।

  • परिणाम की घोषणा: 15 नवंबर, 2024 होगी।राज्य स्तरीय परीक्षा दिसंबर 2024 के महीने में
  • राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा: 17 और 18 मई, 2025 को होगी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments