![]() |
JEE Mains क्वालीफाई कर बस्ती के इस लाल ने बढ़ाया जिले का मान || छात्र के माता-पिता भी हुए सम्मानित |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग के छात्र संकल्प पांडेय को सोमवार को सम्मानित किया गया है। संकल्प पांडेय ने जेईई मेंस क्वालीफाई किया है। वह आईआईटी कैम्पस डॉक्टर एच एस गौर यूनिवर्सिटी सागर मध्य प्रदेश में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग ट्रेड में बीटेक की पढ़ाई करेंगे। संकल्प पांडेय ने सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती से साल 2021 में हाई स्कूल वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
संकल्प व उनके माता पिता को किया गया सम्मानित
विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने सोमवार को छात्र संकल्प पांडेय व उनके माता-पिता को सम्मानित किया और कहा कि संकल्प पांडेय ने न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। संकल्प पांडे के पिता श्याम प्रकाश पांडेय प्रधानाचार्य और माता श्वेता पांडेय अध्यापिका हैं। बता दें कि श्याम प्रकाश पांडेय के बड़े पुत्र शाश्वत पांडेय भी सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के छात्र रहे हैं और वह आईआईटी मद्रास से इन दिनों पढ़ाई कर रहे हैं।
क्या कहा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने
सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को तराशने का काम किया है। उन्होंने हर क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारा है। आज इसी का परिणाम है कि संकल्प पांडेय ने यह सफलता हासिल की है। वहीं, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी और सदस्यों की ओर से छात्र संकल्प पांडेय के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सभी ने संकल्प पांडेय व उनके माता-पिता को बधाई दी।
0 Comments