![]() |
रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी || अब मात्र 20 रुपये में बदल सकेंगे यात्रा की तिथि || कैंसिल नहीं कराना पड़ेगा |
Indian Railway Good News || रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेल ने रेल यात्रियों को एक ऐसी सहूलियत दी है, जिसका उपयोग कर वह अपनी यात्रा की तिथि को बिना किसी झंझट के बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें मात्र 20 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अक्सर ऐसा होता है कि ट्रेन का टिकट निकाल लेने के बाद प्रोग्राम कैंसिल हो जाता है या आगे बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में उसे समय लिया गया टिकट वापस कर दूसरा टिकट लेना पड़ता है। लेकिन, अब भारतीय रेलवे ने ऐसी सुविधा दी है, जिसके तहत आप मात्र 20 रुपये खर्च कर अपनी यात्रा की तिथि को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके चलते आपको ट्रेन का टिकट भी कैंसिल नहीं करना पड़ेगा और ट्रेन टिकट के कैंसिल होने पर लगने वाले जुर्माने से भी आप बच जाएंगे।
एसी व स्लीपर रिजर्वेशन टिकट पर मिलेगी सुविधा
भारतीय रेलवे की ओर से यह सुविधा वातानुकूलित श्रेणी से लेकर स्लीपर क्लास तक के टिकट पर मिलेगी। देश भर में रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर से हर दिन लाखों की संख्या में आरक्षित टिकटों की बिक्री होती है। लोग यात्रा से कई दिन पहले ही रिजर्वेशन करा लेते हैं। ऐसी स्थिति में कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है। लेकिन अक्सर होता है कि अचानक किसी वजह से यात्रा की तिथि बदलनी पड़ जाती है। तब की स्थिति में पूर्व में लिया गया आरक्षित टिकट को वापस कर नया टिकट लेना पड़ता है। ऐसे में टिकट वापसी पर जुर्माना भी कटता और नए सिरे से टिकट की बुकिंग करानी पड़ती है। लेकिन यात्रा की तिथि बदलने पर 20 रुपये खर्च कर उसी टिकट को अपडेट कराया जा सकता है।
क्या है टिकट मोडिफिकेशन की सुविधा
हम आपसे रेलवे की जिस सुविधा की बात कर रहे हैं। वह टिकट मोडिफिकेशन है। इसका आशय यह है कि आप पूर्व में लिए गए आरक्षण वाले टिकट को अपडेट या संशोधित किया जा सकता है। इसके तहत ही रेलयात्रियों को यात्रा की तिथि बदलने की सुविधा दी जाती है। इसका अर्थ यह हुआ कि आप पूर्व में लिए गए आरक्षण टिकट को कैंसिल कराये बिना ही यात्रा की तिथि को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको महज 20 रुपये का शुल्क रेलवे को देना होगा।
मौजूदा स्थिति के आधार पर मिलेगा टिकट
अगर आप पहले रेलवे का टिकट ले चुके हैं। और वह टिकट कन्फर्म है, लेकिन अचानक प्रोग्राम बदल जाता और आप टिकट मोडिफिकेशन के लिए जाते हैं तो याद रखियेगा की आपको अगली तिथि का टिकट उस समय की मौजूदा स्थिति पर मिलेगा। ऐसा नहीं है कि आपको पहले कन्फर्म टिकट मिला है तो अगला टिकट भी कन्फर्म होगा। यह निर्भर करेगा नई तिथि पर क्या स्थिति चल रही है। अगर नो रूम है तो आपको वेटिंग टिकट मिल सकता है। ऐसे में जब भी आप टिकट मोडिफिकेशन कराने जाएं तो यह जरूर देखें कि जिस दिन के लिए टिकट चाहिए उस दिन सीट खाली है या वेटिंग चल रही है। अगर सीट खाली है तो ठीक नहीं तो वेटिंग टिकट लेना पड़ सकता है।
0 Comments