![]() |
यूपी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले || जानें अब किस नाम से जाने जाएंगे ये रेलवे स्टेशन || देखें पूरी लिस्ट |
Names of 8 railway stations of UP changed || भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया है। अब इन रेलवे स्टेशनों को नए नाम से जाना जाएगा। इन रेलवे स्टेशनों का नया नामकरण उनके धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर किया गया है। उत्तर प्रदेश के जिन रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया है। उसमें जायज स्टेशन, अकबरगंज, फुरसतगंज, वारिसगंज हाल्ट, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली रेलवे स्टेशन और कासिमपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
अब इस नाम जाने जाएंगे ये रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जायस रेलवे स्टेशन का नाम अब गुरु गोरखनाथ धाम हो गया है। वहीं, अकबरगंज स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम हो गया है। फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब तपेश्वर धाम कर दिया गया है। वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अब अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया है। इसके अलावा निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन हो गया है। बनी रेलवे स्टेशन का नाम अब स्वामी परमहंस स्टेशन कर दिया गया है। जबकि मिसरौली स्टेशन का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया है।
0 Comments