![]() |
Basti News || 10 हजार रुपये के इनामी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार || यह है आरोप |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इनामी आरोपी पर दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी।
अमहट पुल के पास से पुलिस ने किया अरेस्ट
कोतवाली पुलिस की ओर से बताया गया कि 10 हजार रुपये के इनामी व दुष्कर्म के आरोपित को अमहट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गुलाब चौहान उर्फ अनुज (22) पुत्र बाबूराम निवासी और खैरहवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक अजय सिंह थाना कोतवाली, जनपद बस्ती
स्वाट प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी जनपद बस्ती
हेड कांस्टेबल कैलाश प्रसाद, थाना कोतवाली, कांस्टेबल इंद्रजीत कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती
कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल अभिलाष सिंह, कांस्टेबल पवन तिवारी, कांस्टेबल अविनाश सिंह स्वाट टीम बस्ती
0 Comments