Comments

6/recent/ticker-posts

Up Rain Alert || यूपी के 32 जिलों में बारिश का अनुमान || बस्ती रहा सबसे गर्म जिला

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
up-rain-alert-rain-forecast-32-districts-up-basti-remained-hottest-district
Up Rain Alert || यूपी के 32 जिलों में बारिश का अनुमान || बस्ती रहा सबसे गर्म जिला 

Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मानसूनी बारिश से कहीं बाढ़ जैसे हालात है, तो कहीं सड़कों पर जल भराव से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं, जहां लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का बस्ती जिला भी शामिल है। जहां मंगलवार को सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, बस्ती में रिमझिम बारिश की वजह से मौसम थोड़ा सुहाना हुआ है। लेकिन धूप निकलने की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। 

यूपी के इन 32 जिलों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल और बुंदेलखंड तक के जिलों में बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हो रही है, तो कुछ जिलों में सामान्य से बेहद कम वर्षा रिकार्ड की जा रही है। फिलहाल कई जिले से भी हैं, जहां बारिश व नदियों में जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के जिन 32 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। उनमें मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, कौशांबी, अमेठी, फतेहपुर, चित्रकूट, बरेली, फतेहपुर, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, बांदा, जालौन, महोबा, ललितपुर, झांसी, कन्नौज, औरैया, मैनपुरी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद जिले शामिल है जहां बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

यूपी का बस्ती जनपद रहा सबसे गर्म जिला

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इन दिनों बारिश उम्मीद से थोड़ी कम हो रही है। जिसका असर तापमान के रूप में देखने को मिल रहा है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला जनपद मंगलवार को सबसे अधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक माना जा रहा है। वहीं, सबसे कम तापमान मेरठ जिले में 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम माना जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments