![]() |
Basti News || अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने बुजुर्ग को भेंट की साइकिल || लोग कर रहे जमकर तारीफ |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने एक बुजुर्ग को साइकिल भेंट की है। साइकिल भेंट कर उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पुलिस अधिकारियों के इस कार्य की आम लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल मामला यह है कि बस्ती जिले के पुरानी बस्ती क्षेत्र के रहने वाले परमात्मा प्रसाद मिश्रा की उम्र 72 वर्ष हो चुकी है। वह कचहरी में मुंशी का काम करते हैं। अक्सर साइकिल से ही पुरानी बस्ती से कचहरी आना-जाना होता है। उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं है। गत दिनों उनकी साइकिल कहीं खो गई। जिसकी शिकायत लेकर वह क्षेत्राधिकारी सदर के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि साइकिल गायब हो जाने की वजह से अब उनका कचहरी आना-जाना बड़ा मुश्किल होने लगा है। किराए भर का पैसा खर्च करने में मुश्किल आ रही है। यह सुन क्षेत्राधिकारी सदर द्रवित हो गए। उन्होंने इस मामले से अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह को अवगत कराया। इसके बाद सीओ सदर ने एक नई साईकिल मंगवाई और उसे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के हाथों बुजुर्ग को भेंट कराई। अब परमात्मा प्रसाद मिश्रा बिना किसी असुविधा के पुरानी बस्ती से कचहरी आ जा सकेंगे। पुलिस का यह सराहनीय कार्य जिसने भी सुना वह तारीफ के बिना नहीं रह सका। पुलिस का यह कार्य उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
0 Comments